Russia Ukraine war : रूस ने उड़ाया मारियुपोल का थियेटर, महिलाओं - बच्चों समेत अंदर एक हजार लोग लिए थे शरण

Russia ukraine war : रूस के यूक्रेन पर हमले लगातार जारी हैं। बुधवार को रूस ने मारियुपोल (Mariupol Theatre) के उस थिएटर को धमाके से उड़ा दिया, जहां सैकड़ों नागरिक शरण ले रहे थे। यूक्रेन का दावा है कि नागरिकों के अंदर होने की जानकारी के बाद भी रूस ने धमाके किए। यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने बताया कि धमाके बाद वहां तमाम लोग फंसे हैं। मारियुपोल ने कहा है कि हम इसे माफ नहीं करेंगे।ं 

मारियुपोल। रूस के यूक्रेन पर हमले लगातार जारी हैं। बुधवार को रूस ने मारियुपोल (Mariupol Theatre) के उस थिएटर को धमाके से उड़ा दिया, जहां सैकड़ों नागरिक शरण ले रहे थे। यूक्रेन का दावा है कि नागरिकों के अंदर होने की जानकारी के बाद भी रूस ने धमाके किए। यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने बताया कि धमाके बाद वहां तमाम लोग फंसे हैं। हताहतों की संख्या का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। इससे पहले बुधवार को, यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने अमेरिकी सांसद में एक वर्चुअल संबोधन दिया था और यूक्रेन में नो फ्लाई जोन और अधिक समर्थन की अपील की थी। जेलेंस्की के कांग्रेस को संबोधन के बाद, अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने घोषणा की थी कि अमेरिका यूक्रेन को 800 मिलियन डॉलर की अतिरिक्त सहायता देगा। इससे इस हफ्ते तक कुल 1 बिलियन डॉलर की सहायता यूक्रेन को मिल जाएगी।  

बाइडेन ने पुतिन को कहा युद्ध अपराधी
स्थानीय परिषद मारियुपोल ने कहा कि हम इसे कभी माफ नहीं करेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को ‘युद्ध अपराधी’ कहा। दोनों देशों के बीच चल रही जंग के 22वें दिन छह देशों ने यूक्रेन में मानवीय स्थिति पर चर्चा करने के लिए आज यूएनएससी (UNSC Meeting) की आपातकालीन बैठक बुलाई है। यह बैठक अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, अल्बानिया, आयरलैंड और नॉर्वे ने बुलाया है। यह आज दोपहर तीन बजे होगी। यूक्रेन ने भी दावा किया है कि उसने रूस की सेना को भारी नुकसान पहुंचाया है। 

Latest Videos

यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की और रूसी राष्ट्रपति पुतिन के बीच बातचीत
खबरों के मुताबिक यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की युद्धविराम पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir putin) के साथ जल्द बातचीत कर सकते हैं। यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल के पोडोल्याक ने कहा- इस युद्ध को दोनों राष्ट्रपतियों के बीच सीधी बातचीत के जरिये ही खत्म किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों देश इस वार्ता में होने वाले समझौतों से जुड़े दस्तावेज तैयार कर रहे हैं। इस बीच इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (ICJ) ने रूस को यूक्रेन में तुरंत युद्ध को रोकने का आदेश दिया है।  

अब तक 4 चरण में हुई बात 
रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग खत्म करने को लेकर दोनों देशों के बीच अबतक 4 दौर की बातचीत हो चुकी है। हालांकि, बातचीत के बाद भी दोनों देशों में जंग जारी है। ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय यूनियन के प्रतिबंध भी रूस को नहीं रोक सके। युद्ध में हजारों जानें जा चुकी हैं, जबकि लाखों लोगों को घर-बार छोड़कर पलायन करना पड़ा है। 

यह भी पढ़ें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने की यूक्रेन को 80 करोड़ डॉलर, ड्रोन और मिसाइलें देने की घोषणा

Share this article
click me!

Latest Videos

वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड
UP CM Yogi Adityanath ने दिया अल्टीमेटम, भूलकर भी न करें ये गलती #Shorts
'Rahul Gandhi की चौथी पीढ़ी भी धारा 370...' Amit Shah ने भरी हुंकार, टेंशन में आ गई कांग्रेस
देव दिवाली पर कब जलाएं दीपक? क्या है शुभ मुहूर्त । Dev Deepawali 2024 Muhurat