226 यात्रियों से भरा विमान पायलट खेतों में लैंड करने पर हुआ मजबूर, ये है वजह

Published : Aug 16, 2019, 09:46 AM IST
226 यात्रियों से भरा विमान पायलट खेतों में लैंड करने पर हुआ मजबूर, ये है वजह

सार

रूसी अधिकारियों का कहना है कि एक यात्री जेट ने मास्‍को एयरपोर्ट से लगभग एक किलोमीटर दूर एक कॉर्नफील्‍ड में इमरजेंसी लैंडिंग की।

नई दिल्ली. रूस में पक्षियों के झुंड से टकराने के कारण 226 यात्रियों से भरे एक विमान को पायलट को खेत में उतारना पड़ा। इससे विमान में बैठे 23 यात्री जख्मी हो गए। यह घटना गुरुवार को राजधानी मॉस्को के झुकोवस्की एयरपोर्ट से क्रीमिया के सिंफेरोपोल के लिए उड़ान भरने वाली यूराल एयरलाइंस की ए 321 फ्लाइट के साथ घटी। 

विमान के दोनों इंजनों में पक्षी फंस गए

विमान ने जैसे ही हवाई अड्डे से उड़ान भरी तो पक्षियों का एक झुंड उससे जा टकराया। विमान के दोनों इंजनों में पक्षी फंस गए थे। जिसके कारण आपात स्थिति को देख पायलट ने बड़ी सूझबूझ से विमान को झुकोवस्की एयरपोर्ट से करीब एक किलोमीटर दूर मक्के के खेत में उतारा। इस आपात लैंडिंग में 23 यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। इनमें पांच बच्चे भी शामिल हैं। विमान की सुरक्षित लैंडिंग पर यूराल एयरलाइंस ने क्रू मेंबर की कुशलता और सूझबूझ की तारीफ की है।

हो सकता था बड़ा हादसा

रूसी अधिकारियों का कहना है कि एक यात्री जेट ने मास्‍को एयरपोर्ट से लगभग एक किलोमीटर दूर एक कॉर्नफील्‍ड में इमरजेंसी लैंडिंग की। पायलट ने बहुत सूझबूझ का परिचय देते हुए विमान की लैंडिंग की, वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था, जो इस लेंडिंग के कारण टल गया।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

दुबई में 25 लाख का बिरकिन बैग छोड़ गई महिला, लौटने पर जो दिखा उसने चौंका दिया! Video
PM मोदी-ओमान CEPA समझौता: ओमान के कारोबारी क्यों हैं बेताब? कौन-कौन से सेक्टर होंगे फायदेमंद?