सोशल मीडिया पर सिंगापुर के PM को धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार,शिंजो आबे की हत्या संबंधी पोस्ट पर किया था कमेंट

Published : Jul 09, 2022, 02:37 PM ISTUpdated : Jul 09, 2022, 02:55 PM IST
सोशल मीडिया पर सिंगापुर के PM को धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार,शिंजो आबे की हत्या संबंधी पोस्ट पर किया था कमेंट

सार

सिंगापुर पुलिस ने प्रधानमंत्री ली सीन लूंग (Lee Hsien Loong) को धमकी देने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Shinzo Abe) की हत्या संबंधी फेसबुक पोस्ट पर कमेंट कर उसने धमकी दी थी।

सिंगापुर। सिंगापुर की पुलिस ने प्रधानमंत्री ली सीन लूंग को धमकी देने के आरोप में 45 साल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उसने जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Shinzo Abe) की हत्या से संबंधी फेसबुक पोस्ट पर कमेंट करते हुए सिंगापुर के पीएम ली को धमकी दी। उसपर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया गया है।

वेब पोर्टल चैनल न्यूज एशिया के फेसबुक पेज पर शिंजो आबे की हत्या के संबंध में पोस्ट किया गया था। पुलिस का कहना है कि उन्हें शुक्रवार शाम 3:10 बजे प्रधानमंत्री ली के खिलाफ हिंसा भड़काने की धमकी के संबंध में रिपोर्ट मिली थी। जांच के बाद पुलिस ने फेसबुक पेज पर कमेंट करने वाले की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के पास से एक लैपटॉप, एक टैबलेट और चार मोबाइल फोन जब्त किया गया है। 

5 साल जेल की मिल सकती है सजा 
चैनल न्यूज एशिया के अनुसार पुलिस मामले की जांच कर रही है। अगर आरोपी पर हिंसा के लिए उकसाने का आरोप साबित होता है तो उसे पांच साल तक जेल या जुर्माना या दोनों सजा मिल सकती है। दरअसल, प्रधानमंत्री ली ने शुक्रवार को शिंजो आबे की हत्या की निंदा की थी। उन्होंने फेसबुक पर अपने पोस्ट में कहा था कि आबे सिंगापुर के अच्छे मित्र थे। मई में टोक्यो की यात्रा के दौरान मैंने दोपहर के भोजन के लिए उनकी मेजबानी की थी। मेरे विचार और प्रार्थना आबे के परिवार के साथ हैं।

यह भी पढ़ें- मां की हरकतों ने बेटे को बना दिया हत्यारा, बर्बाद हो गई थी जापान के Ex-PM को गोली मारने वाले की फैमिली

बता दें कि शुक्रवार को जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की हत्या कर दी गई थी। वह एक चुनावी सभा में भाषण दे रहे थे तभी एक हमलावर बेहद करीब पहुंच गया और उन्हें गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल आबे को इलाज के लिए एयर एम्बुलेंस से हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।

यह भी पढ़ें-  नरेंद्र मोदी, जो बाइडेन और एंथनी अल्बनीज ने संयुक्त बयान जारी कर शिंजो आबे को दी श्रद्धांजलि

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

न्यूयॉर्क फायर ट्रेजेडी: भारतीय छात्रा की नींद में मौत, पड़ोसी बिल्डिंग से कैसे कमरे तक पहुंची आग?
अलास्का-कनाडा बॉर्डर पर 7.0 मैग्नीट्यूड का भूकंप, 20+आफ्टरशॉक्स का अलर्ट-क्या और झटके आएंगे?