गांजा तस्करी में दो भारतीयों को सजा-ए-मौत, SC ने एक को उम्रकैद व 15 बेंत मारने की सजा सुनाई

Published : Nov 27, 2021, 06:27 PM IST
गांजा तस्करी में दो भारतीयों को सजा-ए-मौत, SC ने एक को उम्रकैद व 15 बेंत मारने की सजा सुनाई

सार

सिंगापुर की लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों आरोपियों को गांजा तस्करी से जुड़े होने की शक में अरेस्ट किया गया था। पुलिस की पूछताछ में तस्करी में संलिप्तता और ड्रग्स के बारे में जानकारी होने से इनकार किया था। 

सिंगापुर। भारतीय मूल (Indian Origin) के दो लोगों को सिंगापुर (Singapore) की सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सजा-ए-मौत दी है। सुनवाई के दौरान सर्वोच्च न्यायालय ने निचली अदालत की सजा का बरकरार रखा है। दोनों पर गांजा तस्करी का आरोप लगा है। अदालत ने दोनों शख्स को गांजा तस्करी की साजिश का दोषी पाया गया है।

दो लोगों को गांजा तस्करी में किया गया था अरेस्ट

सिंगापुर की लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों आरोपियों को गांजा तस्करी से जुड़े होने की शक में अरेस्ट किया गया था। पुलिस की पूछताछ में मलेशिया (Malaysia) के कमलनाथन मुनिअंडी (27) और सिंगापुर (Singapore)  के चंद्रू सुब्रमणियम (52) ने तस्करी में संलिप्तता और ड्रग्स के बारे में जानकारी होने से इनकार किया था। 

प्रविनाश चंद्रन की अपील भी अदालत ने की खारिज

कोर्ट ऑफ अपील ने शुक्रवार को केस में शामिल एक तीसरे शख्स की भी याचिका भी खारिज कर दी है। भारतीय मूल के ही मलेशियाई नागरिक प्रविनाश चंद्रन को भी ड्रग्स तस्करी के आरोप में अरेस्ट किया गया था। प्रविनाश को उम्रकैद और 15 बेंत मारने की सजा अदालत ने सुनाई थी। हाई कोर्ट ने पाया था कि प्रविनाश (26) ने केवल ड्रग्स पहुंचाने का काम किया था। अभियोजन पक्ष ने प्रमाणित किया था कि उसने मादक पदार्थों की तस्करी गतिविधियों को बाधित करने में मदद की थी। 

पांच साल पुराना है मामला

5 मार्च 2016 को कमलनाथन और प्रविनाश, वुडलैंड्स चेकपॉइंट के जरिए सिंगापुर आए थे। बताया जा रहा है कि जब वे करांजी एमआरटी (रेल) स्टेशन आए, किसी माध्यम से ड्रग्स उनके झोले में रख दिया गया था। इसके बाद दोनों पास के एक कॉफी शॉप में गए जहां कमलनाथन ने सुरेन नाम के एक शख्स को बुलाया। इसके बाद वे करांजी रोड गए जहां उन्होंने चंद्रू से संपर्क स्थापित किया, जिसने उन्हें पैसे और खाली प्लास्टिक बैग दिए। तीनों को सेंट्रल नारकोटिक्स ब्यूरो के अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया था। 

Read this also:

NITI Aayog: Bihar-Jharkhand-UP में सबसे अधिक गरीबी, सबसे कम गरीब लोग Kerala, देखें लिस्ट

PM बनने के 12 घंटे बाद ही देना पड़ा इस्तीफा, फिर Magdalena Anderson बनेंगी प्रधानमंत्री, सरकार गिराने वाले दोबारा दे रहे समर्थन

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जेल में बंद Imran Khan क्यों बने Pakistan की टेंशन का कारण?
न्यूयॉर्क फायर ट्रेजेडी: भारतीय छात्रा की नींद में मौत, पड़ोसी बिल्डिंग से कैसे कमरे तक पहुंची आग?