
मैड्रिड। कोरोनावायरस (Coronavirus) के ओमीक्रोन वैरिएंट (Omicron Variant) के आने के बाद पूरी दुनिया ने एहतियात बढ़ाए हैं। भारत समेत कई देशों में बच्चों का वैक्सीनेशन (Vaccination) शुरू हो चुका है। भारत में 15 से 17 साल के बच्चों को संक्रमण से बचाने की इस मुहिम में शामिल किया गया है, जबकि कई देशों में इससे छोटी उम्र के बच्चों का भी वैक्सीनेशन हो रहा है। स्पेन में भी बच्चों का टीकाकरण शुरू हो चुका है, लेकिन बहुत सारे अभिभावक बच्चों के वैक्सीनेशन से डर रहे हैं। ताजा मामले में स्पेन की एक महिला ने अपने दो बेटों को अगवा कर लिया, ताकि उन्हें कोविड-19 की वैक्सीन ना लगानी पड़े। हालांकि, घटना के बाद महिला के पूर्व पति ने उसपर बच्चों के अपहरण का आरोप लगाया है।
पति की कस्टडी में थे बच्चे, बिना बताए ले गई
46 साल की ये महिला बिना किसी को कुछ बताए अपने साथ दोनों बच्चों को कहीं लेकर चली गई। इसके बाद उसके पूर्व पति ने उसपर अपहरण का आरोप लगाया (Woman Kidnap Children)। अधिकारियों ने बताया कि महिला के पूर्व पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उसने आरोप लगाया कि महिला 14 और 12 साल की उम्र के अपने दो बच्चों को बिना किसी मंजूरी और जानकारी दिए, कहीं लेकर चली गई है। दरअसल महिला और उसका पति अब अलग रहते हैं। लेकिन, बच्चों की कस्टडी उनके पिता को सौंपी गई है।
पिता को सौंपे गए दोनों बच्चे
व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उसने 4 नवंबर से अपने बच्चों को देखा नहीं है। उसका कहना है कि चूंकि, बच्चों की कस्टडी उसके पास है, तो बच्चों को वैक्सीन लगेगी या नहीं, ये फैसला करने का हक भी उसी का है। स्पेन के पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि बच्चों को बुधवार को उनके पिता को सौंप दिया गया। स्पेन में टीकाकरण (Vaccination) की रफ्तार इसलिए भी तेज कर दी गई है, क्योंकि यहां दुनिया के बाकी देशों की तरह की कोविड-19 का ओमीक्रोन वेरिएंट तेजी से फैल रहा है।
दुनियाभर में बच्चों को लग रहे टीके
अमेरिका, ब्रिटेन समेत दुनियाभर के तमाम देशों में बच्चों को वैक्सीन लगना पिछले साल अगस्त से ही शुरू हो गया था। स्पेन में 5 साल से 11 साल की उम्र तक के बच्चों का टीकाकरण किया जा है। स्पेन में टीकाकरण की रफ्तार अब तक काफी तेज रही है। इस देश की 90 फीसदी से अधिक आबादी को दोनों डोज लग चुके हैं।
ये भी पढ़ें
corona virus की तीसरी लहर: 24 घंटे में मिले 1.17 लाख नए केस, ओमिक्रोन के मरीज भी 27 राज्यों में 3007 हुए
Expert Advice: डेल्टा के मुकाबले कम घातक है ओमिक्रोन, पर तेजी से कर रहा संक्रमित, इसलिए हल्के में न लें
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।