जन्म के वक्त ही टूट गईं थीं हड्डियां, व्हीलचेयर पर रहने वाले स्पर्श ने मोदी के सामने गाया राष्ट्रगान

हाउडी मोदी कार्यक्रम में दुर्लभ बीमारी से जूझ रहा भारतीय मूल का एक बच्चा भारतीय राष्ट्रगान गाएगा। इनका नाम स्पर्श शाह है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 16 साल के स्पर्श शाह ने बताया कि पैदा होने के साथ ही उन्हें यह दिक्कत थी। उनकी हड्डियां टूट गई थीं। उन्होंने बताया कि वह मोदी से मिलने और उनके सामने प्रदर्शन करने के लिए सुपर सुपर एक्साइटेड हैं।

Asianet News Hindi | Published : Sep 22, 2019 12:35 PM IST / Updated: Sep 22 2019, 10:44 PM IST

ह्यूस्टन. हाउडी मोदी कार्यक्रम में दुर्लभ बीमारी से जूझ रहे भारतीय मूल के एक बच्चे ने भारतीय राष्ट्रगान गाया। बच्चे का नाम स्पर्श शाह है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 16 साल के स्पर्श शाह ने बताया कि पैदा होने के साथ ही उन्हें यह दिक्कत थी। उनकी हड्डियां टूट गई थीं। उन्होंने बताया था कि वह मोदी से मिलने और उनके सामने प्रदर्शन करने के लिए सुपर सुपर एक्साइटेड हैं।

कौन हैं स्पर्श शाह ?
- स्पर्श शाह अमेरिका के न्यूजर्सी में रहते हैं। वे एक रैपर, गायक और मोटिवेशनल स्पीकर हैं। जन्म से ही वे ऑस्टियोजेनेसिस इम्परफेक्टा नाम की बीमारी से पीड़ित हैं। इस बीमारी में हड्डियां बहुत कमजोर हो जाती हैं और आसानी से टूट जाती हैं।

- शाह 'कौन बनेगा करोड़पति' के ग्रैंड फिनाले में अपनी परफॉर्मेंस दे चुके हैं। इन्होंने महज साढ़े छह साल की उम्र में अपनी पहली स्पीच दी थी।

- कार्यक्रम के एक दिन पहले उन्होंने कहा था, "मैं कल सुबह ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम में राष्ट्रगान 'जन गण मन' का गाऊंगा। हमारे पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण से पहले 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम के लिए राष्ट्रपति ट्रम्प भी आएंगे।"  

Share this article
click me!