
नई दिल्ली. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नई दिल्ली से काबुल जा रहे स्पाइस जेट एक विमान का पाकिस्तानी वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने रास्ता काटने और अवरोध पैदा करने की कोशिश की।
पाक विमान ने अपने देश के वायुक्षेत्र के बाहर तक उड़ान भरी और भारतीय विमान का रास्ता रोकने की कोशिश की। यह घटना 23 सितंबर की है। विमान में 120 यात्री सवार थे अब काफी समय बाद DGCA के अधिकारियों ने इस घटना की जानकारी दी है। उन्होंने कहा- जब बोइंग 737 विमान पाकिस्तान के वायुक्षेत्र में घुसा तो उसे दिए गए 'कॉल साइन' को लेकर भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई जिसकी वजह से ये नौबत आई।
कर्शियल भारतीय विमान से कन्फ्यूज हो गए पाकिस्तानी विमान
पाकिस्तानी विमानों ने स्पाइसजेट के विमान को अपनी ऊंचाई कम करने को कहा। स्पाइसजेट के पायलटों ने पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों से बात की और कमर्शियल विमान के रूप में अपनी पहचान बताई। फिर स्पाइसजेट के विमान को यात्रा जारी रखने दी गई और जब तक वो अफगानिस्तान के वायुक्षेत्र में प्रवेश नहीं कर गया तब उस पर पहरेदारी की गई और पूरी नजर रखी गई। स्पाइसजेट ने फिल्हाल इस मामले कोई बयान नहीं दिया है।
एयर स्ट्राइक के बाद से भारत के लिए बंद है पाक वायुक्षेत्र
पाकिस्तान ने 26 फरवरी को बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी कैंपों पर हुई एयर स्ट्राइक के बाद से ही अपना वायुक्षेत्र भारत के लिए बंद कर रखा है। जुलाई में इसने आंशिक रूप से इसे खोलने का फैसला किया। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार उसके कुछ दिनों बाद पाकिस्तान के उड्डयन मंत्री ने माना था कि वायुक्षेत्र पर प्रतिबंध लगाने की वजह से उनके देश को 50 मिलियन डॉलर से अधिक का नुकसान उठाना पड़ा।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।