दिल्‍ली से काबुल जा रहा था भारत का विमान, PAK के F-16 ने रोका, अफगानिस्तान तक किया पीछा

पाकिस्‍तान ने 26 फरवरी को बालाकोट में जैश-ए-मोहम्‍मद के आतंकी कैंपों पर हुई एयर स्‍ट्राइक के बाद से ही अपना वायुक्षेत्र भारत के लिए बंद कर रखा है।

नई दिल्ली. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नई दिल्‍ली से काबुल जा रहे स्‍पाइस जेट एक विमान का पाकिस्‍तानी वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने रास्ता काटने और अवरोध पैदा करने की कोशिश की। 

पाक विमान ने अपने देश के वायुक्षेत्र के बाहर तक उड़ान भरी और भारतीय विमान का रास्ता रोकने की कोशिश की। यह घटना 23 सितंबर की है। विमान में 120 यात्री सवार थे अब काफी समय बाद DGCA के अधिकारियों ने इस घटना की जानकारी दी है। उन्होंने कहा- जब बोइंग 737 विमान पाकिस्‍तान के वायुक्षेत्र में घुसा तो उसे दिए गए 'कॉल साइन' को लेकर भ्रम की स्थिति उत्‍पन्‍न हो गई जिसकी वजह से ये नौबत आई।

Latest Videos

कर्शियल भारतीय विमान से कन्फ्यूज हो गए पाकिस्तानी विमान

पाकिस्‍तानी विमानों ने स्‍पाइसजेट के विमान को अपनी ऊंचाई कम करने को कहा। स्‍पाइसजेट के पायलटों ने पाकिस्‍तानी लड़ाकू विमानों से बात की और कमर्शियल विमान के रूप में अपनी पहचान बताई। फिर स्‍पाइसजेट के विमान को यात्रा जारी रखने दी गई और जब तक वो अफगानिस्‍तान के वायुक्षेत्र में प्रवेश नहीं कर गया तब उस पर पहरेदारी की गई और पूरी नजर रखी गई। स्‍पाइसजेट ने फिल्‍हाल इस मामले कोई बयान नहीं दिया है।

एयर स्‍ट्राइक के बाद से भारत के लिए बंद है पाक वायुक्षेत्र  

पाकिस्‍तान ने 26 फरवरी को बालाकोट में जैश-ए-मोहम्‍मद के आतंकी कैंपों पर हुई एयर स्‍ट्राइक के बाद से ही अपना वायुक्षेत्र भारत के लिए बंद कर रखा है। जुलाई में इसने आंशिक रूप से इसे खोलने का फैसला किया। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार उसके कुछ दिनों बाद पाकिस्‍तान के उड्डयन मंत्री ने माना था कि वायुक्षेत्र पर प्रतिबंध लगाने की वजह से उनके देश को 50 मिलियन डॉलर से अधिक का नुकसान उठाना पड़ा।

Share this article
click me!

Latest Videos

केजरीवाल ने चेताया, कहा- सब कुछ हो जाएगा बंद #Shorts
Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
Manmohan Singh Last Rites: अंतिम यात्रा पर मनमोहन सिंह, भावुक नजर आए लोग
Manmohan Singh Death: मनमोहन सिंह के लिए मोदी सरकार ने किया बड़ा फैसला, कांग्रेस को भी दे दी जानकारी
केजरीवाल, आतिशी और अखिलेश यादव ने भी मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि #Shorts