24 घंटे भी नहीं किया सब्र; 49 साल के पाकिस्तानी सांसद ने पढ़ लिया 18 साल की लड़की से निकाह

पाकिस्तानी सांसद 49 वर्षीय डॉ. आमिर लियाकत हुसैन इस समय मीडिया की सुर्खियों में हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान(Pakistan Prime Minister Imran Khan) के करीबी माने जाने वाले इस सांसद ने दूसरी बीवी को तलाक देकर 24 घंटे के अंदर तीसरा निकाह पढ़ लिया।

इस्लामाबाद, पाकिस्तान. पाकिस्तानी सांसद 49 वर्षीय डॉ. आमिर लियाकत हुसैन(Aamir Liaquat Hussain) इस समय मीडिया की सुर्खियों में हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान(Pakistan Prime Minister Imran Khan) के करीबी माने जाने वाले इस सांसद ने दूसरी बीवी को तलाक देकर 24 घंटे के अंदर तीसरा निकाह पढ़ लिया। लियाकत हुसैन ने बुधवार को पंजाब के लोधरन के एक प्रतिष्ठित परिवार से ताल्लुक रखने वाली 18 साल की सैयदा दानिया (Syeda Dania Shah) से निकाह पढ़ लिया। डॉ. लियाकत ने अपनी पहली बीवी को फोन पर तलाक दिया था।

pic.twitter.com/gO7nVO4pwj

Latest Videos

यह भी पढ़ें-पाक सासंद जावेरिया जफर हुईं घरेलू हिंसा की शिकार, पति के खिलाफ दर्ज कराया FIR, कहा-जान से मारने की कोशिश की

खुद सोशल मीडिया पर शेयर की निकाह की तस्वीर
डॉ. लियाकत ने अपने तीसरे निकाह की तस्वीर खुद सोशल मीडिया पर शेयर की। लियाकत अपनी दूसरी शादी को एक बुरा वक्त मानते हैं। लियाकत ने लिखा-पिछली रात 18 साल की सैयदा दानिया शाह के साथ शादी के बंधन में बंधा। वह लोधरान, दक्षिण पंजाब के एक सम्माननीय नजीब उत तरफ़ैन "सआदत" परिवार से हैं। मैं अपने सभी शुभचिंतकों से निवेदन करना चाहता हूं, कृपया हमारे लिए प्रार्थना करें, मैंने अभी-अभी अंधेरी सुरंग को पार किया है, यह एक गलत मोड़ था।

यह भी पढ़ें-5 महीने के बाद किम जोन उन की पत्नी सार्वजनिक रूप से आई नजर, अटकलों पर लगा विराम

टेलिविजन होस्ट भी हैं डॉ. लियाकत
डॉ. लियाकत सांसद के साथ पाकिस्तान में एक लोकप्रिय टीवी होस्ट भी हैं। डॉ. लियाकत की दूसरी बीवी सैयद टूबा थीं। वे एक्ट्रेस हैं। हालांकि दोनों विवाद के चलते सवा साल से अलग रह रहे थे। टूबा ने अपने इंस्टाग्राम के जरिये तलाक के बारे में बताया था। टूबा ने माना था कि उनके बीच सुलह की सारी उम्मीदें खत्म हो चुकी हैं। इसलिए अदालत से उन्होंने खुला यानी तलाक का रास्ता चुना। डॉ. लियाकत की पहली बीवी सईद बुसरा इकबाल थीं। इन्हें डॉ. लियाकत ने फोन पर तीन तलाक बोला था। डॉ. लियाकत के इस फैसले से बुसरा खुश नहीं थीं। उन्हें गहरा सदमा पहुंचा था।

यह भी पढ़ें-अंतराष्ट्रीय प्रतिबंधों और खराब अर्थव्यवस्था से बेपरवाह तानाशाह Kim Jong Un, सफेद घोड़े पर सवारी करते दिखे

इमरान ने दी बधाई, कइयों ने की आलोचना
डॉ. लियाकत के तीसरे निकाह को लेकर पाकिस्तान में जबर्दस्त चर्चा है। सोशल मीडिया पर उनके निकाह की तस्वीर सामने आते ही लोगों की प्रतिक्रियाएं आईं। कई लोगों ने उनकी आलोचना की है। लोगों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि लियाकत को अब अपनी सुहागरात का वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करना चाहिए। उधर, प्रधानमंत्री इमरान खान ने डॉ. लियाकत को फोन करके निकाह की मुबारकबाद दी है।

यह भी पढ़ें-Crash Landing On You के Son Ye-jin और Hyun Bin बंधेंगे शादी के बंधन में, यूं साझा की जानकारी

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News