उत्तरी रोशनी में नहाया आसमान, यूके-यूरोप समेत उत्तरी अमेरिका में दिखा अद्भुत नजारा

Published : May 11, 2024, 10:47 AM ISTUpdated : May 11, 2024, 11:58 AM IST
northern lights .jpg

सार

 तेज सौर तूफान के कारण ब्रिटेन, यूरोप और उत्तरी अमेरिका में आसमान में शानदार नजारा देखने को मिला।यहां आकाश में अरोरा बोरेलिस यानी उत्तरी रोशनी देखने को मिली।  

वर्ल्ड न्यूज। प्रकृति का खेल भी अद्भुत होता है। ब्रिटेन, यूरोप और उत्तरी अमेरिका में आसमान में शानदार नजारा देखने को मिला है। तेज सौर तूफान के कारण यहां आकाश में अरोरा बोरेलिस यानी उत्तरी रोशनी पूरे आसमान में लाली छाने के साथ काफी बेहतरीन लाइट देखने को मिली। इसे लोगों ने अपने कैमरे में भी कैद किया। यूके, यूरोप और उत्तरी अमेरिका में आकाश में दुर्लभ दृश्य देखने को मिला। 

एनओएए ने जारी की थी दुर्लभ सौर तूफान का चेतावनी
वैज्ञानिकों की माने तो यह घटना हाल के कुछ वर्षों में आए सबसे तेज सौर तूफान के कारण हुई थी। ये ऐसा चुंबकीय सौर तूफान जो धरते से टकराया था। यूएस नेशनल ओशियनिक एंड एटमॉसफेरिक एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से इसे लेकर चेतावनी भी जारी की गई थी।

लोगों ने शेयर की तस्वीरें
आसमान में रंगबिरंगी और लाल रोशनी के नजारे ने लोगों को रोमांच से भर दिया था। ब्रिटेन, यूरोप और उत्तरी अमेरिका में आसमान में जैसे भरपूर लाइटिंग की गई। मानो वहां कोई उत्सव हो रहा है। इसे देखकर लोग काफी आश्चर्यचकित थे। आकाश में उन्होंने पहले कभी ऐसा नजारा नहीं देखा था। सभी इस अद्भुत और मनोरम दृश्य को अपने मोबाइल फोन और कैमरे में कैद कर रहे थे। 

देखें

 

 

 

 

 

 

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

US में 80000 वीजा कैंसल होने के बीच जानें दुनिया में कितने तरह के VISAS होते हैं?
ईगोबाज ट्रंप के सामने नहीं झुक रहा भारत, US राष्ट्रपति ने दी और टैरिफ लगाने की धमकी-क्या नुकसान होगा?