ट्यूनीशिया में अमेरिकी दूतावास के बाहर आत्मघाती हमला, एक पुलिस अधिकारी की मौत

Published : Mar 07, 2020, 10:50 AM IST
ट्यूनीशिया में अमेरिकी दूतावास के बाहर आत्मघाती हमला, एक पुलिस अधिकारी की मौत

सार

ट्यूनीशिया की राजधानी ट्यूनिस स्थित अमेरिकी दूतावास के बाहर शुक्रवार को हुए आत्मघाती हमले में एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई और पांच अन्य लोग घायल हो गए

ट्यूनिस: ट्यूनीशिया की राजधानी ट्यूनिस स्थित अमेरिकी दूतावास के बाहर शुक्रवार को हुए आत्मघाती हमले में एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई और पांच अन्य लोग घायल हो गए। ट्यूनीशिया के गृह मंत्रालय ने बताया कि धमाका अति सुरक्षित बर्जेस डू लाक जिले में शुक्रवार को दोपहर के समय हुआ जिसके बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल हो गया।

मंत्रालय की विज्ञप्ति के मुताबिक ‘‘दो लोगों ने अमेरिकी दूतावास को जाने वाली सड़क पर तैनात सुरक्षा गश्ती दल को निशाना बनाया।’’ तत्काल किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए हमलावर

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस ने बताया कि हमलावर इलाके में मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे और जब दूतावास के नजदीक तैनात अधिकारी उनकी ओर बढ़े तो उन्होंने धमाका कर दिया। मंत्रालय ने शुरुआत में बताया कि दोनों हमलावर मारे गए हैं और धमाके में पांच पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।’’

इसने बाद में घोषणा की कि घायल पुलिसकर्मियों में से लेफ्टिनेंट तौफीक मोहम्मद अल निसाउ की मौत हो गई। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2011 की क्रांति के बाद से ही ट्यूनीशिया जेहादी गतिविधियों का सामना कर रहा है और हमलों में अनेक सुरक्षाकर्मी, नागरिक और विदेशी पर्यटक मारे जा चुके हैं।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

असंभव लेकिन सत्य! बिना औरत देखे 82 साल तक रहा जिंदा, पढ़ें इस शख्स की कहानी
Modi in Ethiopia: मोदी का भव्य स्वागत, खुद कार ड्राइव कर होटल ले गए PM अली-6 PHOTOS