ट्यूनीशिया में अमेरिकी दूतावास के बाहर आत्मघाती हमला, एक पुलिस अधिकारी की मौत

ट्यूनीशिया की राजधानी ट्यूनिस स्थित अमेरिकी दूतावास के बाहर शुक्रवार को हुए आत्मघाती हमले में एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई और पांच अन्य लोग घायल हो गए

Asianet News Hindi | Published : Mar 7, 2020 5:20 AM IST

ट्यूनिस: ट्यूनीशिया की राजधानी ट्यूनिस स्थित अमेरिकी दूतावास के बाहर शुक्रवार को हुए आत्मघाती हमले में एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई और पांच अन्य लोग घायल हो गए। ट्यूनीशिया के गृह मंत्रालय ने बताया कि धमाका अति सुरक्षित बर्जेस डू लाक जिले में शुक्रवार को दोपहर के समय हुआ जिसके बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल हो गया।

मंत्रालय की विज्ञप्ति के मुताबिक ‘‘दो लोगों ने अमेरिकी दूतावास को जाने वाली सड़क पर तैनात सुरक्षा गश्ती दल को निशाना बनाया।’’ तत्काल किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

Latest Videos

मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए हमलावर

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस ने बताया कि हमलावर इलाके में मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे और जब दूतावास के नजदीक तैनात अधिकारी उनकी ओर बढ़े तो उन्होंने धमाका कर दिया। मंत्रालय ने शुरुआत में बताया कि दोनों हमलावर मारे गए हैं और धमाके में पांच पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।’’

इसने बाद में घोषणा की कि घायल पुलिसकर्मियों में से लेफ्टिनेंट तौफीक मोहम्मद अल निसाउ की मौत हो गई। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2011 की क्रांति के बाद से ही ट्यूनीशिया जेहादी गतिविधियों का सामना कर रहा है और हमलों में अनेक सुरक्षाकर्मी, नागरिक और विदेशी पर्यटक मारे जा चुके हैं।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!

Latest Videos

मिथुन चक्रवर्ती को मिल चुके हैं ये 10 बड़े अवार्ड्स, अब मिलेगा दादा साहब फाल्के
इस एक शर्त पर Hezbollah को बख्श देगा Israel, लेकिन हूतियों की खैर नहीं! । Nasrallah
नवरात्र 2024: नोट कर लें 03 अक्टूबर को कलश स्थापना के 6 सबसे शुभ मुहूर्त
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
चुनाव से पहले गाय 'राज्यमाता' घोषित, महाराष्ट्र सरकार ने खेल दिया बड़ा दांव