सिडनी: यहूदियों पर अंधाधुंध फायरिंग में सामने आया पाकिस्तानी कनेक्शन

Published : Dec 15, 2025, 12:25 AM IST
Sydney mass firing

सार

सिडनी बॉन्डी बीच हमले में पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आया है। जिंदा बचे हमलावर 24 वर्षीय नवीद अकरम पाकिस्तानी मूल का है। उसने सिडनी के अलावा इस्लामाबाद से पढ़ाई की है। पुलिस को नवीद अकरम का ड्राइविंग लाइसेंस भी मिला है। 

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया में सिडनी के बोन्डी बीच पर रविवार 14 दिसंबर को हुए आतंकी हमले में पाकिस्तान का कनेक्शन सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हमले को दो हमलावरों ने अंजाम दिया, जिसमें एक मारा गया जबकि दूसरा घायल है। घायल हमलावर की पहचान नवीद अकरम के रूप में हुई है, जिसका संबंध पाकिस्तान से होने का दावा किया जा रहा है। पुलिस ने नवीद का ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किया है। बता दें कि यहूदियों पर हुई इस फायरिंग में अब तक 12 लोग मारे गए हैं, जबकि कई घायल हैं।

अरबी और कुरान की पढ़ाई करता था नवीद अकरम

ऑस्ट्रेलिया की जांच एजेंसियां फिलहाल 24 साल के नवीद अकरम नाम के हमलावर का इमिग्रेशन स्टेटस, फैमिली बैकग्राउंड और विदेश में उसके संपर्कों की जांच कर रही हैं। बताया जा रहा है कि अकरम पाकिस्तान मूल का है। वो न्यू साउथ वेल्स के अल-मुराद इंस्टिट्यूट का स्टूडेंट रहा है। यह संस्थान अरबी और कुरान की पढ़ाई कराता है। फिलहाल अल-मुराद इंस्टिट्यूट का इस आतंकी हमले से कोई संबंध नहीं मिला है।

सिडनी और पाकिस्तान से पढ़ा है नवीद अकरम

रिपोर्ट्स के मुताबिक, नवीद अकरम ने सिडनी की सेंट्रल क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी के अलावा इस्लामाबाद की हमदर्द यूनिवर्सिटी से भी पढ़ाई की है। बताया जा रहा है कि हाल ही में उसे नौकरी से हटाया गया था। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियों ने नवीद अकरम के बोनीरिग स्थित घर पर छापा मारा है, जहां से उसके ऑनलाइन आतंकी गतिविधियों में लिप्त होने का पता चल सकता है। फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई सुरक्षा खुफिया संगठन के प्रमुख माइक बर्गेस ने बताया कि उन्होंने गोलीबारी में शामिल संदिग्ध की कार से एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) बरामद किया है।

2000 यहूदियों पर हमलावरों ने बरसाईं अंधाधुंध गोलियां

बोन्डी बीच पर यहूदी समुदाय के 2000 लोग इकट्ठा थे, जो हनुक्का फेस्टिवल मना रहे थे। इस कार्यक्रम को यहूदी संगठन चाबाद (Chabad) ने आयोजित किया था। ऑस्ट्रेलिया के लोकल टाइम के अनुसार शाम करीब 6:45 बजे अचानक 2 हथियारबंद हमलावरों ने भीड़ पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं, जिससे वहां अफरातफरी मच गई। कुछ ही देर में बीच पर जहां-तहां लाशों के ढेर लग गए।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Sydney Attack: कौन है सिडनी के हमलावर से भिड़ने वाला बहादुर शख्स, लोग बता रहे हीरो
Sydney: अपनी जान जोखिम में डाल कैसे हमलावर से भिड़ गया शख्स, Watch Video