
नई दिल्ली। अफगानिस्तान से आई यह खबर जितनी चौंकाने वाली है, उतनी ही डर पैदा करने वाली भी। तालिबान ने पिछले हफ्ते पूर्वी अफगानिस्तान के खोस्त प्रांत में एक ऐसी सार्वजनिक फांसी दी, जिसने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। हजारों की भीड़ के सामने, एक 13 साल के लड़के को एक आरोपी हत्यारे को गोली मारने के लिए मजबूर किया गया। रिपोर्ट्स में दावा है कि इस फांसी को देखने के लिए करीब 80,000 लोग स्टेडियम में जमा हुए थे। द इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना सिर्फ एक फांसी नहीं, बल्कि एक ऐसा ‘तमाशा’ था, जिसे तालिबान ने अपनी ताकत दिखाने और जनता में डर फैलाने के लिए इस्तेमाल किया। क्या यह न्याय था या सिर्फ तालिबान का क्रूर शासन का प्रदर्शन? UN ने इस पूरे कार्यक्रम को अमानवीय और क्रूर प्रथा बताया है। दुनिया के सामने अब यह सवाल खड़ा है कि अफगानिस्तान में तालिबान का शासन किस दिशा में जा रहा है?
तालिबान की सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि यह फांसी ‘क़िसास’ के सिद्धांत के तहत दी गई। ‘क़िसास’ का मतलब होता है-आंख के बदले आंख, यानी जैसा अपराध, वैसी ही सज़ा। दोषी मंगल पर आरोप था कि उसने टीनएजर के 13 रिश्तेदारों की हत्या की थी। इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। अदालत के मुताबिक:
इसके बाद तालिबान ने उसी टीनएजर के हाथों आरोपी को गोली मरवाई। सवाल ये उठता है-क्या सच में एक बच्चा इस तरह की हिंसक प्रक्रिया से गुजरने के लिए तैयार हो सकता है? या यह भी तालिबान का दबाव था?
कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि:
इन वीडियो में हज़ारों लोगों की भीड़ दिखाई देती है, जो इस फांसी को देखने आई थी। यह दृश्य कई अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के लिए चिंता का विषय बन गया-क्या तालिबान इस ‘फांसी शो’ को धीरे-धीरे एक आम प्रथा बनाना चाहता है?
2021 में US और NATO सेनाओं के हटने के बाद से तालिबान ने अफगानिस्तान पर पूर्ण नियंत्रण हासिल कर लिया। इसके बाद से:
पिछले दो सालों में यह कम से कम 11वीं पब्लिक फांसी है। इससे संकेत मिलता है कि तालिबान धीरे-धीरे अपनी पुरानी कठोर नीति की ओर लौट रहा है।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।