नए साल पर Taiwan ने कहा तानाशाही के खिलाफ लोकतंत्र की जंग होगी, China बोला-आजादी मतलब युद्ध

ताइवान को अपना हिस्सा बताकर चीन दशकों से इस पर कब्जा करने की फिराक में रहा है। हालांकि, ताइवान में अलग शासन है। चीन के आक्रामक रुख का जवाब देने के लिए ताइवान यूएस समेत कई अन्य लोकतांत्रिक देशों के साथ अपने रिश्तों को मजबूत कर रहा है। 

ताइपे। चीन (China) के बढ़ती मनबढ़ नीति के खिलाफ ताइवान ने नए साल पर नसीहत दे डाली है। ताइवान (Taiwan) ने चीन से साफ साफ कहा कि आजादी कोई अपराध नहीं है। तानाशाही के खिलाफ लोकतंत्र की जंग होगी। नववर्ष पर चीन को कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग-वेन ने शनिवार को कहा कि चीन की तरफ से मिलिट्री और डिप्लोमैटिक दबाव की वजह से ताइवान को अपनी आजादी और प्रजातंत्र को लेकर काफी दबाव का सामना करना पड़ा है।

आजादी अपराध नहीं, अब तानाशाही के खिलाफ जंग

Latest Videos

राष्ट्रपति ने कहा, 'प्रजातंत्र और आजादी के लिए काम-काज करना अपराध नहीं। हॉन्ग कॉन्ग के समर्थन में ताइवान की स्थिति नहीं बदलेगी। अपनी चिंताओं को जाहिर करने के बावजूद मुश्किल से हासिल की गई अपनी आजादी और प्रजातंत्र को लेकर हम काफी गंभीर हैं और इसे एन्जॉय भी करते हैं।'

चीन के छाया से निकलकर हम बेहतर होंगे

ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग-वेन ने चीन का नाम लेकर कहा कि हम ताइवान को पहले से भी बेहतर बनाएंगे। हम दुनिया को यह दिखा देंगे कि प्रजातांत्रिक ताइवान में हौसला है कि वो सत्तावादी चीन के छाया से बाहर निकल कर और भी बेहतर बन सकता है और अब हम दबाव झेल सकते हैं।

चीन ताइवान को अपना हिस्सा बताकर करना चाहता कब्जा

दरअसल, ताइवान को अपना हिस्सा बताकर चीन दशकों से इस पर कब्जा करने की फिराक में रहा है। हालांकि, ताइवान में अलग शासन है। चीन के आक्रामक रुख का जवाब देने के लिए ताइवान यूएस समेत कई अन्य लोकतांत्रिक देशों के साथ अपने रिश्तों को मजबूत कर रहा है। 

चीन दे चुका है युद्ध की धमकी

ताइवान के चीन के छाया से निकालने में लगी वहां के शासन को चीन ने साफ तौर पर धमकाया है कि उनकी आजादी का मतलब युद्ध है। चीन की तरफ से लगातार डिप्लोमैटिक दबाव बढ़ने की वजह से ताइवान की राष्ट्रपति ने कहा कि देश की आजादी, प्रजातंत्र को बचाए रखने के लिए दुनिया से जुड़ना जरूरी है। उन्होंने कहा कि दुनिया से जुड़े रहने पर हमारा आर्थिक विकास जारी रहता है, हमारा सोशल सिक्यूरिटी नेटवर्क भी मजबूत बना रहता है और इससे हमारे देश की आत्मसम्मान की भी रक्षा होती है। यही रणनीति साल 2022 में यहां स्थाई सरकार के लिए जरुरी है।

चीन ने फिर कहा हम अपनी भूमि में मिलाएंगे

उधर, नये साल के मौके पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अपने देश की जनता को संबोधित किया है। राष्ट्रपति जिनपिंग ने जनता से वादा किया है, कि वो ताइवान को 'मुख्य भूमिचीन' में मिलाकर ही रहेंगे। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने शुक्रवार को अपने नए साल के संबोधन मेंमुख्य भूमि के साथ ताइवान के एकीकरण को "आकांक्षा" के रूप में चिह्नित किया और कम्युनिस्ट पार्टी का प्रमुख लक्ष्य ताइवान पर चीन का अधिकार करना बताया।

यह भी पढ़ें:

New Year पर China की गीदड़भभकी, PLA ने ली शपथ-Galvan Valley की एक इंच जमीन नहीं देंगे

China ने Arunachal क्षेत्र के कई क्षेत्रों के बदले नाम, बताया अपना क्षेत्राधिकार, AP को भी दिया है अलग नाम

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna