ताइवान की इस कंपनी के कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, बोनस में मिल रही 30 महीने की सैलरी

Published : Jun 04, 2023, 06:04 PM IST
yang ming marine

सार

ताइवान की शिपिंग कंपनी यांग मिंग मरीन ने ऐलान किया है कि वह अपने कर्मचारियों को 30 महीने की सैलरी बोनस के तौर पर देगी। यह खबर कंपनी के कर्माचारियों को मिली तो लगा मानों उनकी लॉटरी लग गई हो।

Yang Ming Marine Bonus. भारत ही नहीं दुनिया के दूसरे देशों में भी कर्मचारियों को 1 महीने की सैलरी बतौर बोनस मिल जाए तो खुशी का ठिकाना नहीं रहता। लेकिन जब आपको पता चले की 30 महीने की सैलरी बतौर बोनस मिल रही है तो आप बल्ले-बल्ले तो करेंगे ही। जी, हां यह फायदा ताइवान की शिपिंग कंपनी यांग मिंग मरीन के कर्मचारियों को मिलने जा रहा है, जिन्हें 1-2 नहीं बल्कि पूरे 30 महीने की सैलरी बतौर बोनस मिलेगी।

101 मिलियन डॉलर का बोनस हुआ मंजूर

रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी के शेयर होल्डर्स ने पिछले हफ्ते की मीटिंग में करीब 101 मिलियन डॉलर के बोनस को मंजूरी दे दी है। इससे पहले भी इस कंपनी ने 2023 की शुरूआत में अपने कर्मचारियों को 12 महीने की सैलरी बतौर बोनस दिया था। यानि एक साल में ही साढ़े तीन साल की सैलरी बतौर बोनस कंपनी कर्मचारियों को मिल रही है। यह तो कमाल हो गया। कंपनी के कर्मचारियों के लिए इससे ज्यादा खुशी की बात क्या हो सकती है कि उन्हें एक साथ दो-ढाई साल की सैलरी मिल जा रही है।

क्यों देती है यह शिपिंग कंपनी बोनस

आपके मन में यह सवाल जरूर उठ रहा होगा कि आखिर यह कंपनी इतनी दरियादिली क्यों दिखाती है और कर्मचारियों के बोनस पर इतना खर्च क्यो करती है। तो जनाब, यह जान लीजिए कि कंपनी की यह पॉलिसी है कि वे अपने लाभ का 1 प्रतिशत हिस्सा कर्मचारियों को बोनस के रूप में देंगे। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि एवरग्रीन मरीन कंपनी भी अपने कर्मचारियों को 12 महीने की सैलरी बोनस के रुप में देने जा रही है। इस कंपनी के शेयर होल्डर्स ने भी बोनस को मंजूरी दे दी है। यह सैलरी सीधे कंपनी कर्मचारियों के खाते में ट्रांसफर किया जाएगा।

यह भी पढ़ें

Asia Top Security Summit: अमेरिका ने निकाली चीन की हेकड़ी, सहमा चीन बोला- 'US से टकराव असहनीय आपदा जैसा'

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

न्यूयॉर्क फायर ट्रेजेडी: भारतीय छात्रा की नींद में मौत, पड़ोसी बिल्डिंग से कैसे कमरे तक पहुंची आग?
अलास्का-कनाडा बॉर्डर पर 7.0 मैग्नीट्यूड का भूकंप, 20+आफ्टरशॉक्स का अलर्ट-क्या और झटके आएंगे?