
वर्ल्ड डेस्क. अफगानिस्तान में तलिबान का दायरा बढ़ गया है। रविवार को तालिबान काबुल में दाखिल हो गया है। टोलो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, तालिबान ने चारों तरफ से अफगान राजधानी काबुल में प्रवेश करना शुरू कर दिया है। वहीं तालिबान के काबुल में प्रवेश करते ही सरकार और आतंकवादी संगठन के बीच बातचीत चल रही है। तालिबान ने अपने सदस्यों को काबुल गेट के पास इंतजार करने और शहर में प्रवेश करने का प्रयास नहीं करने का आदेश दिया है।
इसे भी पढे़ं- जिन क्षेत्रों में तलिबान का कब्जा वहां जारी हुआ नया फरमान, महिलाएं अकेले बाहर नहीं निकली सकतीं
इससे पहले रविवार को तालिबान ने काबुल से 40 किलोमीटर पश्चिम में स्थित मध्य अफगान प्रांत मैदान वार्दक की प्रांतीय राजधानी मैदान शहर को भी अपने नियंत्रण में ले लिया है। तालिबान ने दावा किया कि उन्होंने कई सार्वजनिक कार्यालय भवनों पर नियंत्रण हासिल कर लिया है। जमीनी सबूतों के विपरीत तालिबान ने कहा कि वे बलपूर्वक काबुल में प्रवेश नहीं करेंगे। समूह ने कहा कि काबुल में सुरक्षित माहौल में प्रवेश के लिए दूसरे पक्ष से बातचीत चल रही है।
अफगानिस्तान के कार्यवाहक गृहमंत्री अब्दुल सत्तार मीरजकवाल ने कहा कि तालिबान काबुल पर हमला नहीं करने के लिए राजी हो गया है। वो शांतिपूर्ण तरीके से सत्ता का ट्रांसफर चाहते हैं और ये इसी तरह होगा। नागरिक अपनी सुरक्षा को लेकर निश्चिंत रहें। तालिबान ने भी बयान जारी करके कहा है कि वो नागरिकों की सुरक्षा की गारंटी लेता है। कई मीडिया रिपोर्टों से पता चलता है कि तालिबान ने हर तरफ से अफगान राजधानी काबुल में प्रवेश कर लिया है।
इसे भी पढे़ं- यहां महिलाओं को बना दिया जाता है सेक्स स्लेव, बेटियों को बचाने के लिए सुटकेस में बंद रखती है मां
तलिबान ने जलालाबाद पर भी कब्जा कर लिया है। तालिबान ने पिछले सप्ताह में अफगानिस्तान के बड़े हिस्से पर कब्जा कर लिया था जिसके बाद अफगानिस्तान की केंद्र सरकार पर दबाव बढ़ गया है। उधर, अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा ने वहां मौजूद अपने राजनयिक स्टाफ की मदद के लिए सैनिकों को भेजा है।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।