तलिबान के कब्जे में अफगानिस्तान, काबुल में की एंट्री, कहा- राजधानी में जबरदस्ती कब्जा नहीं करेंगे

इससे पहले रविवार को तालिबान ने काबुल से 40 किलोमीटर पश्चिम में स्थित मध्य अफगान प्रांत मैदान वार्दक की प्रांतीय राजधानी मैदान शहर को भी अपने नियंत्रण में ले लिया है।

Asianet News Hindi | Published : Aug 15, 2021 10:05 AM IST

वर्ल्ड डेस्क. अफगानिस्तान में तलिबान का दायरा बढ़ गया है। रविवार को तालिबान काबुल में दाखिल हो गया है। टोलो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, तालिबान ने चारों तरफ से अफगान राजधानी काबुल में प्रवेश करना शुरू कर दिया है। वहीं तालिबान के काबुल में प्रवेश करते ही सरकार और आतंकवादी संगठन के बीच बातचीत चल रही है। तालिबान ने अपने सदस्यों को काबुल गेट के पास इंतजार करने और शहर में प्रवेश करने का प्रयास नहीं करने का आदेश दिया है।

इसे भी पढे़ं- जिन क्षेत्रों में तलिबान का कब्जा वहां जारी हुआ नया फरमान, महिलाएं अकेले बाहर नहीं निकली सकतीं

Latest Videos

इससे पहले रविवार को तालिबान ने काबुल से 40 किलोमीटर पश्चिम में स्थित मध्य अफगान प्रांत मैदान वार्दक की प्रांतीय राजधानी मैदान शहर को भी अपने नियंत्रण में ले लिया है। तालिबान ने दावा किया कि उन्होंने कई सार्वजनिक कार्यालय भवनों पर नियंत्रण हासिल कर लिया है। जमीनी सबूतों के विपरीत तालिबान ने कहा कि वे बलपूर्वक काबुल में प्रवेश नहीं करेंगे। समूह ने कहा कि काबुल में सुरक्षित माहौल में प्रवेश के लिए दूसरे पक्ष से बातचीत चल रही है। 

अफगानिस्तान के कार्यवाहक गृहमंत्री अब्दुल सत्तार मीरजकवाल ने कहा कि तालिबान काबुल पर हमला नहीं करने के लिए राजी हो गया है। वो शांतिपूर्ण तरीके से सत्ता का ट्रांसफर चाहते हैं और ये इसी तरह होगा। नागरिक अपनी सुरक्षा को लेकर निश्चिंत रहें। तालिबान ने भी बयान जारी करके कहा है कि वो नागरिकों की सुरक्षा की गारंटी लेता है। कई मीडिया रिपोर्टों से पता चलता है कि तालिबान ने हर तरफ से अफगान राजधानी काबुल में प्रवेश कर लिया है।

इसे भी पढे़ं- यहां महिलाओं को बना दिया जाता है सेक्स स्लेव, बेटियों को बचाने के लिए सुटकेस में बंद रखती है मां

तलिबान ने जलालाबाद पर भी कब्जा कर लिया है। तालिबान ने पिछले सप्ताह में अफगानिस्तान के बड़े हिस्से पर कब्जा कर लिया था जिसके बाद अफगानिस्तान की केंद्र सरकार पर दबाव बढ़ गया है। उधर, अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा ने वहां मौजूद अपने राजनयिक स्टाफ की मदद के लिए सैनिकों को भेजा है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

तीसरा महापावर बना भारत, चौड़ा हो गया 140 करोड़ भारतीयों का सीना!
मुख्यमंत्री आतिशी ने भरा महिला कार्यकर्ता का कान और वो टूट पड़ी, BJP ने शेयर किया वीडियो
जम्मू में PM मोदी का जोरदार भाषण, कहा और तेज होंगे विकास के काम
जन्म-जयंती पर शत-शत नमनः भगत सिंह को लेकर PM मोदी ने क्या कुछ कहा...
शर्म नहीं आती, बाहर आओ...जबरदस्त एक्शन में IAS टीना डाबी-वीडियो वायरल