पाकिस्तान: पुलिस स्टेशन पर तालिबान आतंकियों ने किया कब्जा, 2 पुलिसकर्मियों की हत्या, 9 को बनाया बंधक

Published : Dec 19, 2022, 11:09 AM ISTUpdated : Dec 19, 2022, 01:34 PM IST
पाकिस्तान: पुलिस स्टेशन पर तालिबान आतंकियों ने किया कब्जा, 2 पुलिसकर्मियों की हत्या, 9 को बनाया बंधक

सार

तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के आतंकियों ने पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के बन्नू पुलिस स्टेशन पर कब्जा कर लिया और 9 पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया। आतंकियों ने अफगानिस्तान जाने के लिए सुरक्षित हवाई मार्ग देने की मांग की है।   

पेशावर। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बन्नू जिले में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के आतंकवादियों ने एक पुलिस स्टेशन में बने आतंकवाद रोधी केंद्र पर कब्जा कर लिया और 9 लोगों को बंधक बना लिया। एक आतंकी द्वारा की गई गोलिबारी में दो पुलिसकर्मी मारे गए और कई अन्य घायल हो गए।

काउंटर-टेररिज्म डिपार्टमेंट (सीटीडी) में रविवार को गिरफ्तार किए गए आतंकवादियों से पूछताछ की जा रही थी। इसी दौरान एक आतंकवादी ने पुलिस से एके -47 राइफल छीन लिया और गोलियां चला दीं। इसके बाद उसने गिरफ्तार किए गए अन्य आतंकियों को छुड़ा लिया और आतंकियों ने पुलिस स्टेशन पर कब्जा कर लिया। आतंकियों ने 9 पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया है। पाकिस्तान की सेना ने पुलिस स्टेशन को चारों ओर से घेरा हुआ है। 

आतंकियों ने की हेलिकॉप्टर की मांग
खैबर पख्तूनख्वा के पूर्व मुख्यमंत्री अकरम खान दुर्रानी और मौजूदा प्रांतीय मंत्री मलिक शाह मुहम्मद उग्रवादियों के साथ बातचीत करने के लिए बन्नू पहुंचे हैं। दोनों बन्नू के रहने वाले हैं। आतंकियों ने वीडियो जारी कर मांग की है कि उन्हें सुरक्षित अफगानिस्तान पहुंचने के लिए एक हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराया जाए। इसके बाद बंधकों को छोड़ दिया जाएगा। 

बन्नू के जिला पुलिस अधिकारी (डीपीओ) मोहम्मद इकबाल ने कहा कि बाहर से कोई हमला नहीं हुआ। पूछताछ के दौरान आतंकवादियों में से एक ने पुलिस से राइफल छीन ली और इमारत में तैनात गार्ड को गोली मार दी। पुलिस स्टेशन पर आतंकियों का नियंत्रण है। हमने पूरी बन्नू छावनी को घेर लिया है। बन्नू छावनी में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।

यह भी पढ़ें- PAK के एक्स MP की डेथ मिस्ट्री, पहली को धोखा, दूसरी को छोड़ा, लेकिन तीसरी बीवी ने सुहागरात से ही रंग दिखा दिया

बता दें कि दक्षिण वजीरिस्तान कबायली जिले की सीमा से लगे लक्की मारवात में रविवार सुबह एक पुलिस स्टेशन पर आतंकवादियों के हमले के कुछ घंटे बाद यह घटना हुई। इस हमले में चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। पिछले महीने टीटीपी ने जून में पाकिस्तान सरकार के साथ हुए युद्ध विराम को रद्द कर दिया था और अपने उग्रवादियों को देश भर में आतंकवादी हमले करने का आदेश दिया था।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान: विदेश मंत्री बिलावल के विष उगलने के बाद एक और मंत्री के जहरीले बोल- भूलें नहीं, हमारे पास है एटम बम

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

न्यूयॉर्क फायर ट्रेजेडी: भारतीय छात्रा की नींद में मौत, पड़ोसी बिल्डिंग से कैसे कमरे तक पहुंची आग?
अलास्का-कनाडा बॉर्डर पर 7.0 मैग्नीट्यूड का भूकंप, 20+आफ्टरशॉक्स का अलर्ट-क्या और झटके आएंगे?