पाकिस्तान: पुलिस स्टेशन पर तालिबान आतंकियों ने किया कब्जा, 2 पुलिसकर्मियों की हत्या, 9 को बनाया बंधक

तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के आतंकियों ने पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के बन्नू पुलिस स्टेशन पर कब्जा कर लिया और 9 पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया। आतंकियों ने अफगानिस्तान जाने के लिए सुरक्षित हवाई मार्ग देने की मांग की है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Dec 19, 2022 5:39 AM IST / Updated: Dec 19 2022, 01:34 PM IST

पेशावर। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बन्नू जिले में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के आतंकवादियों ने एक पुलिस स्टेशन में बने आतंकवाद रोधी केंद्र पर कब्जा कर लिया और 9 लोगों को बंधक बना लिया। एक आतंकी द्वारा की गई गोलिबारी में दो पुलिसकर्मी मारे गए और कई अन्य घायल हो गए।

काउंटर-टेररिज्म डिपार्टमेंट (सीटीडी) में रविवार को गिरफ्तार किए गए आतंकवादियों से पूछताछ की जा रही थी। इसी दौरान एक आतंकवादी ने पुलिस से एके -47 राइफल छीन लिया और गोलियां चला दीं। इसके बाद उसने गिरफ्तार किए गए अन्य आतंकियों को छुड़ा लिया और आतंकियों ने पुलिस स्टेशन पर कब्जा कर लिया। आतंकियों ने 9 पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया है। पाकिस्तान की सेना ने पुलिस स्टेशन को चारों ओर से घेरा हुआ है। 

Latest Videos

आतंकियों ने की हेलिकॉप्टर की मांग
खैबर पख्तूनख्वा के पूर्व मुख्यमंत्री अकरम खान दुर्रानी और मौजूदा प्रांतीय मंत्री मलिक शाह मुहम्मद उग्रवादियों के साथ बातचीत करने के लिए बन्नू पहुंचे हैं। दोनों बन्नू के रहने वाले हैं। आतंकियों ने वीडियो जारी कर मांग की है कि उन्हें सुरक्षित अफगानिस्तान पहुंचने के लिए एक हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराया जाए। इसके बाद बंधकों को छोड़ दिया जाएगा। 

बन्नू के जिला पुलिस अधिकारी (डीपीओ) मोहम्मद इकबाल ने कहा कि बाहर से कोई हमला नहीं हुआ। पूछताछ के दौरान आतंकवादियों में से एक ने पुलिस से राइफल छीन ली और इमारत में तैनात गार्ड को गोली मार दी। पुलिस स्टेशन पर आतंकियों का नियंत्रण है। हमने पूरी बन्नू छावनी को घेर लिया है। बन्नू छावनी में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।

यह भी पढ़ें- PAK के एक्स MP की डेथ मिस्ट्री, पहली को धोखा, दूसरी को छोड़ा, लेकिन तीसरी बीवी ने सुहागरात से ही रंग दिखा दिया

बता दें कि दक्षिण वजीरिस्तान कबायली जिले की सीमा से लगे लक्की मारवात में रविवार सुबह एक पुलिस स्टेशन पर आतंकवादियों के हमले के कुछ घंटे बाद यह घटना हुई। इस हमले में चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। पिछले महीने टीटीपी ने जून में पाकिस्तान सरकार के साथ हुए युद्ध विराम को रद्द कर दिया था और अपने उग्रवादियों को देश भर में आतंकवादी हमले करने का आदेश दिया था।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान: विदेश मंत्री बिलावल के विष उगलने के बाद एक और मंत्री के जहरीले बोल- भूलें नहीं, हमारे पास है एटम बम

Share this article
click me!

Latest Videos

जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts