कंटेनर और गाड़ियों से टकराकर आग का गोला बना प्लेन-डराने वाला है यह Viral Video

Published : Oct 13, 2025, 08:43 PM IST
कंटेनर और गाड़ियों से टकराकर आग का गोला बना प्लेन-डराने वाला है यह Viral Video

सार

टेक्सास में एक प्लेन सड़क पर खड़े ट्रेलरों से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उसमें आग लग गई। इस हादसे में प्लेन में सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई। आग से प्लेन और करीब 10 ट्रेलर जलकर खाक हो गए। FAA मामले की जांच कर रही है।

टेक्सास: यहां खड़े ट्रेलरों से टकराने के बाद एक प्लेन आग का गोला बन गया, जिसमें सवार यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई। अमेरिका के टेक्सास में रविवार दोपहर हुए इस हादसे में, एक बेकाबू प्लेन सड़क पर दौड़ते हुए 18-पहियों वाले ट्रेलर और उसके पीछे खड़ी गाड़ियों से जा टकराया। प्लेन का अगला हिस्सा टकराकर सड़क पर आ गया और फिर तेज रफ्तार से दूसरी गाड़ियों में घुस गया। प्लेन में सवार दोनों यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। चश्मदीदों का कहना है कि घटनास्थल से उठा काला धुआं और आग की लपटें, साथ ही ज़ोरदार धमाके की आवाज़ दूर-दूर तक देखी और सुनी गई। एक चश्mदीद ने बताया कि काला धुआं करीब 100 फीट की ऊंचाई तक उठा था।

100 फीट से ज़्यादा ऊंचा उठा धुआं, पिता-पुत्र की मौके पर मौत

यह हादसा टेक्सास के टारेंट काउंटी में हिक्स एयरफील्ड के पास हुआ। यह जगह फोर्ट वर्थ अलायंस एयरपोर्ट और फोर्ट वर्थ मेचम एयरपोर्ट के बीच है। फेडरल एविएशन अथॉरिटी (FAA) ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे में बार्टनविले के रहने वाले एक पिता और पुत्र की मौत हो गई। उनका ट्विन-इंजन प्लेन कई ट्रैक्टर-ट्रेलरों से टकरा गया था। हादसा रविवार दोपहर करीब 1:30 बजे हुआ। बचाव दल 5 मिनट के अंदर ही मौके पर पहुंच गया, लेकिन तब तक करीब 10 ट्रेलर पूरी तरह जल चुके थे।

 

 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, माइकल डेली और उनके बेटे जॉन डेली की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे का शिकार हुआ प्लेन अलायंस एयरपोर्ट से उड़ा था। प्लेन में और कोई यात्री था या नहीं, इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है। एक घंटे से ज़्यादा की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। घटनास्थल के पास की घास भी जलकर खाक हो गई है। मारे गए लोगों में से एक सॉफ्टवेयर कंपनी के मालिक थे।

एशियानेट न्यूज़ लाइव देखें

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

पुतिन अब तक एक बार भी पाकिस्तान क्यों नहीं गए? पाक एक्सपर्ट ने खुद गिनाई वजह
13 लोगों के हत्यारे को पीड़ित के 13 वर्षीय रिश्तेदार ने 80 हजार लोगों के सामने दी फांसी