अमेरिका के टेक्सास में हथियारबंद शख्स ने 4 लोगों को बनाया बंधक, पाकिस्तानी वैज्ञानिक को रिहा करने की मांग

अमेरिका के टेक्सास राज्य में एक हथियारबंद व्यक्ति ने यहूदी धार्मिक स्थल (सिनेगॉग) पर चार लोगों को बंधक बना लिया है। उसने पाकिस्तानी वैज्ञानिक आफिया सिद्दीकी की रिहाई की मांग की है। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 16, 2022 12:42 AM IST / Updated: Jan 16 2022, 07:22 AM IST

टेक्सास। अमेरिका के टेक्सास (Texas) राज्य में एक हथियारबंद व्यक्ति ने यहूदी धार्मिक स्थल (सिनेगॉग) में चार लोगों को बंधक बना लिया है। उसने पाकिस्तानी वैज्ञानिक आफिया सिद्दीकी (Pakistani Scientist Aafia Siddiqui) की रिहाई की मांग की है। उसने धमकी दी है कि अगर उसकी मांग नहीं मानी जाती है तो वह बंधक बनाए गए लोगों को मार डालेगा। 

आफिया सिद्दीकी अभी टेक्सास की फेडरल जेल में बंद है। अफगान कस्टडी में रहकर अमेरिकी सैन्य अफसरों की हत्या की कोशिश मामले में उसे दोषी पाया गया है। कोलीविल डलास शहर के आराधनालय बेथ इस्त्राइल कांग्रेगेशन में इस घटना को अंजाम दिया गया है। जिन चार लोगों को बंधक बनाया गया उनमें एक यहूदी धर्म गुरू भी हैं। मौके पर पुलिस और स्वाट की टीम तैनात है। स्वाट के अधिकारी बंधक बनाने वाले शख्स से संपर्क बनाने की कोशिश कर रहे हैं। उस शख्स ने खुद को आफिया सिद्दीकी का भाई बताया है। हालांकि, आफिया के भाई ने खुद सामने आकर कहा है कि बंधक बनाने वाला शख्स आफिया का भाई नहीं है।

राष्ट्रपति जो बाइडेन ले रहे घटना की जानकारी
बंधक बनाने वाले व्यक्ति का दावा है कि उसने कई जगहों पर बम लगाए हैं। पुलिस ने आसपास के घरों से लोगों को निकाल लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बंधक बनाए जाने की स्थिति के बीच संदिग्ध ने अपनी बहन से फोन पर बात करने की मांग की है।फेसबुक पर आराधनालय में शब्बत मॉर्निंग सर्विस की एक लाइव स्ट्रीम में घटना शुरू होने पर एक व्यक्ति के जोर से बात करने का ऑडियो कैप्चर हुआ है। लाइवस्ट्रीम के दौरान कभी-कभी एक क्रोधित व्यक्ति को धर्म के बारे में शेखी बघारते और बात करते हुए सुना जा सकता है। हालांकि लाइव स्ट्रीम में यह नहीं दिखा कि आराधनालय के अंदर क्या हो रहा था। वह कहता है कि आपको कुछ करना है। मैं इस आदमी को मरा हुआ नहीं देखना चाहता। इसके क्षण भर बाद फीड कट गया। उस व्यक्ति ने बार-बार अपनी बहन और इस्लाम का जिक्र किया। उसने कहा है कि वह मरने वाला है।

टेक्सास के कानून प्रवर्तन अधिकारी यह निर्धारित करने की कोशिश कर रहे हैं कि लोगों को बंधक बनाने वाला व्यक्ति वास्तव में सिद्दीकी से संबंधित है या नहीं। वहीं, व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने एक ट्वीट कर घोषणा की कि राष्ट्रपति जो बाइडेन टेक्सास में बंधक स्थिति के बारे में जानकारी ले रहे हैं। कोलीविले पुलिस विभाग ने एक बयान में कहा है कि एक बंधक को सुरक्षित रिहा करा लिया गया है।

 

ये भी पढ़ें

निवेश बढ़ाने के लिए पाकिस्तान का नया पैंतरा, कनाडा और अमेरिका में बसे अमीरों के लिए स्थायी निवास योजना

Ukraine में Cyber Attack, हजारों वेबसाइट्स हैक, Russia पर इस हमले का आरोप

RIC शिखर सम्मेलन से भारत-चीन के बीच बढ़ रहा तनाव कम होगा?
 

Share this article
click me!