चीनी यात्री के साथ, दरसल इस चीनी यात्री ने विमान के इंजन में सिक्का फेंक दिया ताकि उसकी किस्मत चमक जाए
बीजिंग: कई बार अंधविश्वास लोगों को काफी महंगा पड़ जाता है ऐसा ही हुआ एक चीनी यात्री के साथ, दरसल इस चीनी यात्री ने विमान के इंजन में सिक्का फेंक दिया ताकि उसकी किस्मत चमक जाए। यात्री की इस हरकत के उस उसकी किस्मत तो नहीं चमकी लेकिन उसके खिलाफ आपराधिक मामला जरूर दर्ज हो गया।
आपको बता दें कि चीन में एक प्राचीन परंपरा है कि सिक्के को उछालने से गुड लक आता है। इसी परंपरा को निभाने के चक्कर में शख्स ने हवाई जहाज में बैठने से पहले ऐसा सिक्का उछाला कि वो सीधे जहाज के इंजन में घुस गया, जिससे विमान में गड़बड़ी आ गई।
13 लाख रुपये का लगा जुर्मना
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना 17 फरवरी की है, जो चीन के एंकिंग तियानझुशन हवाईअड्डे (एयरपोर्ट) पर घटी। शख्स की उस हरकत की वजह से फ्लाइट को रद्द करना पड़ा था और हवाई जहाज में बैठे 162 यात्रियों को दूसरी फ्लाइट के जरिए उनके गंतव्य तक भेजा गया।
जब एयरलाइन के कर्मचारियों ने इंजन में खराबी की जांच की तो उन्हें उसके अंदर से दो सिक्के मिले। इसके बाद उस शख्स का पता लगाया गया, जिसने वो सिक्के फेंके थे। उसे 10 दिन की हिरासत में भेज दिया गया है और उस पर 1,23,000 युआन यानि करीब 13 लाख रुपये का जुर्मना लगा।
चीन में हवाई जहाज में बैठने से पहले इस तरह सिक्के उछालने का ये कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले साल 2017 में भी एक 80 वर्षीय बुजुर्ग ने शंघाई में फ्लाइट रुकवाने के लिए हवाई जहाज के इंजन में 9 सिक्के फेंके थे। उस समय भी उस बुजुर्ग यात्री पर कानूनी कार्रवाई की गई थी।
(प्रतीकात्मक फोटो)