अमेरिका ईरान के बीच जंग की आशंका को लेकर डरी दुनिया, यूरोपीय संघ ने ईरान को बुलाया

Published : Jan 05, 2020, 07:33 PM IST
अमेरिका ईरान के बीच जंग की आशंका को लेकर डरी दुनिया, यूरोपीय संघ ने ईरान को बुलाया

सार

गौरतलब है कि ट्रंप ने शनिवार रात ईरान को चेतावनी दी कि यदि ईरान अमेरिकी सैन्य कर्मियों या परिसम्पत्ति पर हमला करता है तो ईरान में 52 स्थानों को अमेरिका निशाना बनाएगा, जिनमें से कुछ स्थल ईरान और ईरानी संस्कृति के लिए बहुत अहम हैं।

ब्रसेल्स: यूरोपीय संघ ने खाड़ी क्षेत्र में तनाव घटाने की अपील करते हुए रविवार को कहा कि ईरान के विदेश मंत्री को ब्रसेल्स आमंत्रित किया गया है। एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक ईयू के विदेश नीति प्रमुख जोसेप बोरेल ने इस सप्ताहांत ईरानी विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जरीफ को फोन कर यह आमंत्रण दिया।

विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘बोरेल ने इन विषयों पर चर्चा के लिए ईरानी विदेश मंत्री को ब्रसेल्स आमंत्रित किया है।’’ बोरेल ने कहा कि एक क्षेत्रीय राजनीतिक समाधान ही एकमात्र रास्ता है। उन्होंने 2015 के ईरान परमाणु समझौते को संरक्षित रखने की अहमियत का जिक्र करते हुए यह कहा।

ट्रंप ने शनिवार रात इरान को चेतावनी दी-

गौरतलब है कि ट्रंप ने शनिवार रात ईरान को चेतावनी दी कि यदि ईरान अमेरिकी सैन्य कर्मियों या परिसम्पत्ति पर हमला करता है तो ईरान में 52 स्थानों को अमेरिका निशाना बनाएगा, जिनमें से कुछ स्थल ईरान और ईरानी संस्कृति के लिए बहुत अहम हैं। दरअसल, ईरान ने शुक्रवार को अमेरिकी ड्रोन हमले में अपने मेजर जनरल सुलेमानी (62) के मारे जाने के बाद बदला लेने का संकल्प लिया है। यह हमला बगदाद अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा के पास किया गया था।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सीरिया में IS का बड़ा हमला: दो अमेरिकी सैनिक और एक नागरिक की मौत, कई घायल
H-1B वीज़ा पर अपने ही घर में घिरे ट्रंप-20 राज्यों ने बताया खतरनाक-खटखटाया कोर्ट का दरवाजा