इस सूडानी ने की थी भारतीय मां-बेटी पर हमला, मिली 10 साल की कैद

खबर के अनुसार अभियुक्त को हत्या के जुर्म में सात साल की कैद और भारतीयों पर हमला करने के अपराध में तीन साल की कारावास की सजा सुनायी गयी। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 6, 2020 11:39 AM IST

दुबई: संयुक्त अरब अमीरात की एक अदालत ने 43 वर्षीय एक सूडानी को अपने एक हमवतन की हत्या करने तथा एक भारतीय महिला एवं उसकी नाबालिग बेटी पर 2019 में हमला करने के जुर्म में दस साल की कैद की सजा सुनायी है।

खलीज टाईम्स की सोमवार की खबर के अनुसार अभियुक्त को मारे गये व्यक्ति नग्गी शेख इदरीस (46) के परिवार को 2,00,000 दिरहम (54,450 डॉलर) का जुर्माना भी भरने का आदेश दिया गया।

Latest Videos

अभियुक्त का नाम नहीं बताया गया- 

खबर के अनुसार अभियुक्त को हत्या के जुर्म में सात साल की कैद और भारतीयों पर हमला करने के अपराध में तीन साल की कारावास की सजा सुनायी गयी। उसके बाद उसे सूडान भेज दिया जाएगा। इस खबर में अभियुक्त का नाम नहीं बताया गया है।

16 जनवरी, 2019 का का हैं मामला-

हत्या और हमला 16 जनवरी, 2019 को हुए। भारतीय महिला ने बताया कि वह शारजाह के अल बुतैना इलाके में अपनी सात वर्षीय बेटी के साथ घर लौट रही थी, तब एलीवेटर पर हमलावर ने उन पर चाकू से वार किया था। महिला के अनुसार उसकी चीख सुनकर जब इदरीस दखल देने वहां पहुंचा तब उसकी छाती में भी चाकू लगा और मौके पर ही उसकी जान चली गयी।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma