विदेश मंत्रालय में पीएम इमरान खान की कुर्सी पर बैठी टिकटॉक स्टार, वीडियो हुआ वायरल

Published : Oct 25, 2019, 11:53 AM IST
विदेश मंत्रालय में पीएम इमरान खान की कुर्सी पर बैठी टिकटॉक स्टार, वीडियो हुआ वायरल

सार

पाकिस्तान अपनी अजब गजब घटनाओं के लिए जाता है। यहां कुछ भी हो सकता है। ऐसा ही मामला एक हाल ही में सामने आया है। पाकिस्तान की फेमस टिक-टॉक स्टार हरीम शाह का वीडियो वायरल हो रहा है।

इस्लामाबाद. पाकिस्तान अपनी अजब गजब घटनाओं के लिए जाता है। यहां कुछ भी हो सकता है। ऐसा ही मामला एक हाल ही में सामने आया है। पाकिस्तान की फेमस टिक-टॉक स्टार हरीम शाह का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वे विदेश मंत्रालय के प्रेस कॉन्फ्रेंस हॉल में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की कुर्सी पर बैठी नजर आ रही हैं। 

हरीम के टिक टॉक पर लाखों फैन हैं। वे अकसर अपने वीडियो के जरिए सोशल मीडिया पर धमाल मचाती नजर आती हैं। लेकिन इस बार उन्होंने पाकिस्तान के सबसे सुरक्षित जगहों में से एक विदेश मंत्रालय में इमरान की कुर्सी पर बैठकर तहलका मचा दिया है। 

वीडियो वायरल होने के बाद बढ़ गया विवाद 
हरीम के इस वीडियो में हिंदी और पंजाबी गाने भी बज रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने सरकार और टिक टॉक स्टार की आलोचना की। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं। 

हरीम का कहना है कि उन्हें अनुमति मिली थी। अगर वीडियो बनाने में कुछ भी गैर कानूनी होता तो मुझे अनुमति नहीं दी जाती। उन्होंने कहा कि वे पाकिस्तान की संसद में भी जाती हैं। उनके पास वहां का भी आधिकारिक पास है। उन्हें कभी किसी सुरक्षाकर्मी ने नहीं रोका। यह पास मैंने खुद बनावाया है, किसी ने इस मामले में कोई मदद नहीं की।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

एक और अफ्रीकी देश में तख्तापलट, सैनिकों के ग्रुप ने टीवी पर लाइव आकर किया ऐलान
जेल में बंद Imran Khan क्यों बने Pakistan की टेंशन का कारण?