18 साल पुरानी गलती के लिए ट्रुडो ने मांगी माफी, लोग समर्थन में आए

Published : Sep 21, 2019, 12:04 PM IST
18 साल पुरानी गलती के लिए ट्रुडो ने मांगी माफी, लोग समर्थन में आए

सार

47 वर्षीय ट्रूडो 21 अक्टूबर को होने वाले चुनावों में दूसरी बार चुने जाने की कोशिश में हैं, इन चुनावों में उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी कंजर्वेटिव पार्टी के एंड्रयू शीर ने नस्ली मेकअप के खुलासों के बाद उन्हें “शासन के लिए लायक नहीं” बताया था।

टोरंटो (Toronto). कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने शुक्रवार को यह स्वीकार किया कि बहुत साल पहले किए गए नस्ली मेकअप से उन्होंने अपने समर्थकों को निराश किया है।

ट्रूडो ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मैंने लोगों को दुख पहुंचाया जिन्होंने कई मामलों में मुझे अपना सहयोगी माना। 47 वर्षीय ट्रूडो 21 अक्टूबर को होने वाले चुनावों में दूसरी बार चुने जाने की कोशिश में हैं। इन चुनावों में उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी कंजर्वेटिव पार्टी के एंड्रयू शीर ने नस्ली मेकअप के खुलासों के बाद उन्हें “शासन के लिए लायक नहीं” बताया था।

लेकिन प्रधानमंत्री की लिबरल पार्टी के कई नामी लोग ट्रूडो का समर्थन कर रहे हैं। इनमें विदेश मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड का भी नाम शामिल है जो ट्रूडो के हारने पर लिबरल नेता बनने की सबसे प्रबल दावेदार हैं। राजनीति और सरकार में सक्रिय, कनाडा के कई अल्पसंख्यक ट्रूडो को माफ करने के लिए तैयार हैं।

रक्षा मंत्री हरजीत सज्जन (सिख) ने ट्विटर पर कहा, “जितना मैं जस्टिन को जान पाया हूं, मैं जानता हूं कि ये तस्वीरें आज के ट्रूडो को नहीं दर्शाती और मैं जानता हूं कि उन्हें इस बात का कितना दुख है।”

टोरंटो विश्वविद्यालय में राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर नेलसन वाइसमैन ने अनुमान जताया है कि ट्रूडो इस मामले से आसानी से बाहर निकल आएंगे। वाइसमैन ने कहा, “बल्कि मुझे लगता है कि उन्हें सहानुभूति ही मिल रही है।” उन्होंने इस कथन को भी गलत बताया कि नस्ल या विविधता के मामले में ट्रूडो ढोंगी हैं और इस ओर भी ध्यान दिलाया कि ट्रूडो का मंत्रिमंडल लिंग एवं नस्ली पृष्ठभूमि के लिहाज से कनाडाई इतिहास का सबसे विविध मंत्रिमंडल है।

 

[यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है]

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रूसी राष्ट्रपति पुतिन की भारत यात्रा से खुश क्यों है अमेरिका और चीन? जानें सबसे बड़ी वजह
तालिबान की क्रूर सज़ा: 80,000 की भीड़ के सामने 13 साल के लड़के ने दी सजा-ए-मौत, लेकिन क्यों?