इजराइल के वेस्ट बैंक पर कब्जा करने वाले फैसले पर भड़का अमेरिका, 3 मुस्लिम देशों ने भी जताई आपत्ति

Published : Oct 23, 2025, 09:08 PM IST
Trump with netanyahu

सार

इजराइल के वेस्ट बैंक पर कब्जा करने के फैसले पर अमेरिका ने कड़ी आपत्ति जताई है। ट्रंप प्रशासन ने इसे अमेरिका की नीतियों के खिलाफ बताते हुए कहा कि ये फैसला मिडिल-ईस्ट में शांति के लिए खतरा पैदा कर सकता है। 

वॉशिंगटन/नई दिल्ली। इजरायल की संसद में वेस्ट बैंक पर कब्जे के कानूनों को शुरुआती तौर पर मंजूरी देने के फैसले पर अमेरिका ने कड़ी आपत्ति जताई है। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने इजराइल में वेस्ट बैंक को मिलाने के मुद्दे पर नेसेट में हुई वोटिंग को ट्रंप की पॉलिसी के खिलाफ बताया है। इस मुद्दे का इस्लामिक देशों जैसे कतर, संयुक्त अरब अमीरात और सऊदी अरब ने भी विरोध किया है।

इजराइल का कदम ट्रंप की नीतियों के खिलाफ

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा, इजराइल द्वारा उठाया गया ये कदम प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप की नीति के सख्त खिलाफ है। ट्रंप प्रशासन का कहना साफ है कि इजराइल कभी भी वेस्ट बैंक पर कब्जा जमाने की कोशिश नहीं करेगा। इजराइल की संसद में हुई वोटिंग अगर कोई पॉलिटिकल स्टंट थी, तो ये वाकई बेहद अपमानजनक बात है।

नेतन्याहू का फैसला शांति के लिए खतरा

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने वेस्ट बैंक पर कब्जा करने की इज़राइल की कोशिशों के खिलाफ सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने इस इलाके पर इजराइली संप्रभुता बढ़ाने के लिए कराई गई वोटिंग को शांति के लिए खतरा बताया है। बता दें कि नेसेट में ये वोटिंग तब हुई, जब कुछ दिनों पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने गाज़ा में इज़राइल के दो साल के आक्रमण को खत्म करने के मकसद से मिस्र में एक शांति समझौता करवाया। मार्को रुबियो ने कहा, "कब्जे वाले कदम शांति समझौते को खतरे में डाल सकते हैं।

इजराइल को वेस्ट बैंक पर कब्जे की इजाजत नहीं दूंगा- ट्रंप

ट्रंप प्रशासन ने इजराइल को चेतावनी देते हुए कहा है कि वेस्ट बैंक पर किसी भी तरह का एकतरफा कब्जा रेड लाइन को क्रॉस करना माना जाएगा। इससे पहले, सितंबर में डोनाल्ड ट्रम्प ने साफ कहा था कि मैं इज़राइल को वेस्ट बैंक पर कब्जा करने की इजाज़त नहीं दूंगा। ऐसा कभी नहीं होगा। वहीं, मार्को रुबियो ने भी कहा कि इस तरह के फैसले रीजनल डिप्लोमैसी को खतरे में डाल सकते हैं।

क्या है वेस्ट बैंक?

इजराइल ने 1967 के सिक्स डे वॉर के दौरान जॉर्डन से वेस्ट बैंक पर कब्जा कर लिया था और तब से इस क्षेत्र पर सैन्य नियंत्रण बनाए रखा है। हालांकि, बाद की सरकारों ने इसके औपचारिक विलय से दूरी बनाए रखी और इस इलाके में बस्तियों का विस्तार किया। ये एक तरह से फिलिस्तीनी क्षेत्र पर कब्जा है, जो अंतर्राष्ट्रीय कानून का उल्लंघन होगा।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

भारत-रूस शिखर सम्मेलन: PM मोदी के साथ राष्ट्रपति भवन में पुतिन को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
SCO समिट से लेकर भारत दौरे तक, PM Modi और Prez. Putin की एक ही कार में यात्रा बनी चर्चा का विषय