
US-Venezuela Tension: अमेरिका-वेनेजुएला के बीच लंबे समय से तनाव चल रहा है। मियामी हेराल्ड के मुताबिक, ये टेंशन उस वक्त चरम पर पहुंच गई, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला के प्रेसिडेंट निकोलस मादुरो को फोन कर कुछ ऐसी बात कह दी, जिससे दोनों देशों में टकराव के हालात बन गए हैं।
मियामी हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, फोन कॉल के दौरान ट्रंप ने वेनेज़ुएला के प्रेसिडेंट निकोलस मादुरो को अल्टीमेटम देते हुए कहा, “आप खुद को और अपने सबसे करीबी लोगों को बचा सकते हैं, लेकिन आपको तत्काल देश छोड़ना होगा।” खबर है कि अमेरिका ने मादुरो के अलावा उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस और बेटे को फौरन देश छोड़ने पर सेफ पैसेज ऑफर किया है। बताया जा रहा है कि यह ऑफर उनके कई टॉप सहयोगियों को भी दिया गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, वेनेजुएला ने ट्रंप के इस ऑफर और शर्तों को मानने से साफ इनकार कर दिया है, जिससे यह बातचीत बीच में ही रुक गई है। मियामी हेराल्ड के मुताबिक, 16 नवंबर के हफ्ते के आखिर में हुई यह बातचीत उस वक्त रुक गई, जब मादुरो ने ट्रंप से दो गारंटी मांगी। इनमें पहली, अपने और अपने सर्कल के सीनियर सदस्यों के लिए ग्लोबल माफी और दूसरी वेनेज़ुएला की सेना की कमान अपने पास रखने का अधिकार, जिसके बाद वो वहां फ्री इलेक्शन होने देंगे। हालांकि, वॉशिंगटन ने दोनों प्रपोजल खारिज कर दिए और इसके बजाय मादुरो से तुरंत पद छोड़ने की मांग की।
बातचीत बीच में ही रुक जाने के बाद ट्रंप ने वेनेज़ुएला पर तेजी से दबाव बढ़ाना शुरू कर दिया है। इसी बीच ट्रंप ने X पर कहा, सभी एयरलाइंस, पायलट, ड्रग डीलर और ह्यूमन ट्रैफिकर्स से निवेदन है कि वेनेज़ुएला के ऊपर और आसपास के एयरस्पेस को पूरी तरह से बंद करने पर विचार करें। उन्होंने चेतावनी दी है कि US मिलिट्री ऑपरेशन जल्द शुरू हो सकता है। वहीं, वेनेज़ुएला ने जवाबी एक्शन लेते हुए कई विदेशी कैरियर्स के ऑपरेटिंग राइट्स कैंसिल कर दिए। साथ ही अमेरिका पर “कॉलोनियल अटैक” का आरोप लगाया। बता दें कि अमेरिका ने वेनेज़ुएला पर ड्रग संकट को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा है पिछले साल उसकी वजह से 1 लाख अमेरिकी मारे गए हैं।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।