जानिए खुद पर बिठाई गई महाभियोग की जांच को ट्रम्प ने क्यों कहा मजाक

ट्रम्प पर आरोप है कि उन्होंने अपने डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन को नुकसान पहुंचाने के लिए विदेशी ताकतों का इस्तेमाल कर अपने पद की शपथ का उल्लंघन किया।

Asianet News Hindi | Published : Sep 26, 2019 9:52 AM IST / Updated: Sep 26 2019, 03:26 PM IST

न्यूयॉर्क. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने उनके खिलाफ प्रतिनिधि सभा में महाभियोग की प्रक्रिया शुरू करने के लिए पेश किए गए आधार को ‘‘मजाक’’ करार दिया है। ट्रम्प पर आरोप है कि उन्होंने अपने डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन को नुकसान पहुंचाने के लिए विदेशी ताकतों का इस्तेमाल कर अपने पद की शपथ का उल्लंघन किया।

प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष ने यह कहा था ट्रम्प के खिलाफ
प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी ने ट्रम्प के खिलाफ महाभियोग की आधिकारिक प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा करते हुए कहा था, ‘‘ट्रम्प के कार्यकाल की कार्रवाइयां, राष्ट्रपति के उनके पद की शपथ के प्रति बईमानी, हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा का उल्लंघन और हमारे चुनाव की अखंडता के साथ विश्वासघात को दर्शाती है।’’

यह है ट्रम्प पर आरोप
ट्रम्प पर आरोप है कि उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से बाइडेन के खिलाफ जांच करने की बार-बार अपील करके अपने पद का दुरुपयोग किया। उन्होंने आधिकारिक महाभियोग जांच शुरू करने के बाद अपने पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘वे मेरे पीछे हाथ धोकर पड़ गए हैं। यह सूचना (महाभियोग की जांच का आधार) देखने पर ‘मजाक’ लगती है।’

महाभियोग किसिलए : ट्रम्प
उन्होंने कहा, ‘‘महाभियोग, किसलिए? क्योंकि आपकी किसी से अच्छी बैठक या फोन पर अच्छी बातचीत हुई है? ट्रम्प ने कहा कि उन्होंने यूक्रेन पर कोई दबाव नहीं बनाया। जेलेंस्की ने भी यही दावा किया है। कमी और नौकरियों, वेतन एवं अवसरों को लेकर निराशा बढ़ना है।"

Share this article
click me!