दौरे से पहले बोले ट्रम्प, भारत का व्यवहार हमारे लिए अच्छा नहीं, लेकिन पीएम मोदी मुझे पसंद

Published : Feb 19, 2020, 08:55 AM ISTUpdated : Feb 19, 2020, 09:44 AM IST
दौरे से पहले बोले ट्रम्प, भारत का व्यवहार हमारे लिए अच्छा नहीं, लेकिन पीएम मोदी मुझे पसंद

सार

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने साफ कर दिया है कि उनके इस दौरे पर भारत के साथ कोई ट्रेड डील नहीं होगी। हालांकि, उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि अमेरिकी चुनाव से पहले भारत और अमेरिका के बीच एक बड़ा समझौता होगा। 

वॉशिंगटन . अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने साफ कर दिया है कि उनके इस दौरे पर भारत के साथ कोई ट्रेड डील नहीं होगी। हालांकि, उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि अमेरिकी चुनाव से पहले भारत और अमेरिका के बीच एक बड़ा समझौता होगा। ट्रम्प 24, 25 फरवरी को अपने पहले भारत दौरे पर आ रहे हैं। 

भारत और अमेरिका के बीच यह ट्रेड डील लंबे वक्त से अटकी है। वॉशिंगटन में ट्रम्प ने कहा,  हम भारत के साथ एक व्यापार समझौता कर सकते हैं, लेकिन मैं बाद के लिए बड़े समझौता को बचा रहा हूं, यह समझौता चुनाव से पहले हो सकता है। लेकिन भारत के साथ हमारा बहुत बड़ा समझौता होगा। 

मैं मोदी को पसंद करता हूं- ट्रम्प
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, 'मैं नरेंद्र मोदी को काफी पसंद करता हूं। उन्होंने मुझसे कहा है कि एयरपोर्ट और इवेंट के बीच 70 लाख लोग होंगे। यह दुनिया का सबसे बड़े स्टेडियम होगा। यह काफी रोमांचक होने वाला है।'

क्या है ट्रेड डील? 
यह भारत और अमेरिका के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट का शुरुआती कदम है। पहले माना जा रहा था कि ट्रम्प के भारत दौरे से पहले इस डील को अंतिम रूप दिया जा सकता है। जिससे ट्रम्प के भारत आने पर यह समझौता पूरा हो जाए। हालांकि, माना जा रहा है कि अमेरिका अभी इसमें और बातचीत चाहता है। यह डील करीब 10 अरब डॉलर (71,000 करोड़ रुपये से ज्‍यादा) की है। 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

एक और अफ्रीकी देश में तख्तापलट, सैनिकों के ग्रुप ने टीवी पर लाइव आकर किया ऐलान
जेल में बंद Imran Khan क्यों बने Pakistan की टेंशन का कारण?