दौरे से पहले बोले ट्रम्प, भारत का व्यवहार हमारे लिए अच्छा नहीं, लेकिन पीएम मोदी मुझे पसंद

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने साफ कर दिया है कि उनके इस दौरे पर भारत के साथ कोई ट्रेड डील नहीं होगी। हालांकि, उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि अमेरिकी चुनाव से पहले भारत और अमेरिका के बीच एक बड़ा समझौता होगा। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 19, 2020 3:25 AM IST / Updated: Feb 19 2020, 09:44 AM IST

वॉशिंगटन . अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने साफ कर दिया है कि उनके इस दौरे पर भारत के साथ कोई ट्रेड डील नहीं होगी। हालांकि, उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि अमेरिकी चुनाव से पहले भारत और अमेरिका के बीच एक बड़ा समझौता होगा। ट्रम्प 24, 25 फरवरी को अपने पहले भारत दौरे पर आ रहे हैं। 

भारत और अमेरिका के बीच यह ट्रेड डील लंबे वक्त से अटकी है। वॉशिंगटन में ट्रम्प ने कहा,  हम भारत के साथ एक व्यापार समझौता कर सकते हैं, लेकिन मैं बाद के लिए बड़े समझौता को बचा रहा हूं, यह समझौता चुनाव से पहले हो सकता है। लेकिन भारत के साथ हमारा बहुत बड़ा समझौता होगा। 

Latest Videos

मैं मोदी को पसंद करता हूं- ट्रम्प
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, 'मैं नरेंद्र मोदी को काफी पसंद करता हूं। उन्होंने मुझसे कहा है कि एयरपोर्ट और इवेंट के बीच 70 लाख लोग होंगे। यह दुनिया का सबसे बड़े स्टेडियम होगा। यह काफी रोमांचक होने वाला है।'

क्या है ट्रेड डील? 
यह भारत और अमेरिका के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट का शुरुआती कदम है। पहले माना जा रहा था कि ट्रम्प के भारत दौरे से पहले इस डील को अंतिम रूप दिया जा सकता है। जिससे ट्रम्प के भारत आने पर यह समझौता पूरा हो जाए। हालांकि, माना जा रहा है कि अमेरिका अभी इसमें और बातचीत चाहता है। यह डील करीब 10 अरब डॉलर (71,000 करोड़ रुपये से ज्‍यादा) की है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

ईरान युद्ध में उतरा तो दुनिया में मचेगा हाहाकार! आ जाएगा Oil और Gas का संकट
ईरान इजराइल के बीच अगर छिड़ी जंग तो क्या पड़ेगा भारत पर असर? Israel-Iran Conflict
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024
56 साल बाद घर आई जवान की डेडबॉडी, इंतजार करते मर गए माता-पिता, पत्नी-बेटा
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर