2017-18 के बीच उबर को यौन उत्पीड़न की 6 हजार शिकायतें मिली, 450 से ज्यादा मामले रेप के

उबर को यौन उत्पीड़न की करीब 6,000 शिकायतें मिली है, जिनमें से 450 से अधिक मामले बलात्कार के हैं यह पहली बार है जब उबर ने इस तरह के आंकड़े जारी किए हैं इनमें दो वर्ष में कम्पनी से जुड़े 19 जानलेवा मामलों का भी खुलासा हुआ है

Asianet News Hindi | Published : Dec 6, 2019 6:41 AM IST

सैन फ्रांसिस्को: अमेरिका में वर्ष 2017 और 2018 के बीच उबर को यौन उत्पीड़न की करीब 6,000 शिकायतें मिली है, जिनमें से 450 से अधिक मामले बलात्कार के हैं। यह पहली बार है जब उबर ने इस तरह के आंकड़े जारी किए हैं। इनमें दो वर्ष में कम्पनी से जुड़े 19 जानलेवा मामलों का भी खुलासा हुआ है। उत्पीड़न की बढ़ती शिकायतों के कारण उबर और उसकी प्रतिद्वंद्वी 'लिफ्ट' पर लगातार इनसे निपटने का दबाव बनाया जा रहा है।

कंपनी को वर्ष 2017 और 2018 में बलात्कार की 464 शिकायतें और बलात्कार के प्रयास की 587 शिकायतें मिली। उत्पीड़न के अन्य मामले बिना सहमति के छूने और चुंबन से संबंधित हैं। रिपोर्ट के अनुसार, ''उबर ने 2017 से 2018 के बीच पांच सबसे गंभीर श्रेणी के यौन उत्पीड़न मामलों में 16 प्रतिशत गिरावट देखी। सभी पांच श्रेणियों में गिरावट दर्ज की गई है।''

उबर की रिपोर्ट के अनुसार 2017 में जानलेवा शारीरिक उत्पीड़न के 10 और 2018 में नौ मामले सामने आए। उबर ने कहा कि मारे गए लोगों में आठ सवारियां, सात चालक और चार तीसरे पक्ष यानी आसपास के लोग थे।

(प्रतिकात्मक फोटो)

Share this article
click me!