Ukraine Crisis: पोलैंड पहुंचे 1700 अमेरिकी सैनिक, पूर्वी-दक्षिणी हिस्से में होंगे तैनात

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के आदेश पर अमेरिकी सैनिकों को लेकर एक विमान दक्षिणी पोलैंड में उतरा। पोलैंड के रक्षा मंत्रालय के अनुसार पोलैंड भेजे गए 1,700 अमेरिकी सैनिक देश के पूर्वी-दक्षिणी हिस्से में तैनात होंगे।

वारसॉ (पोलैंड)। रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव (Russia Ukraine Tension) के बीच इस सप्ताह पोलैंड, रोमानिया और जर्मनी में अतिरिक्त अमेरिकी सैनिकों को तैनात करने के अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) के आदेश पर अमेरिकी सैनिकों को लेकर एक विमान रविवार को दक्षिणी पोलैंड में उतरा।

पोलैंड के रक्षा मंत्रालय के अनुसार पोलैंड भेजे गए 1,700 अमेरिकी सैनिक देश के पूर्वी-दक्षिणी हिस्से में तैनात होंगे। शुक्रवार और शनिवार को अन्य विमानों से रसद, उपकरण और कम संख्या में सैनिक पहुंचे थे। अमेरिका ने यह कार्रवाई रूस और यूक्रेन के बीच तनाव बढ़ने के चलते की है। पश्चिमी देश रूसी सीमाओं के पास सैन्य युद्धाभ्यास बढ़ा रहे हैं।

Latest Videos

बता दें कि यूक्रेन और उसके पश्चिमी सहयोगियों ने रूस पर यूक्रेनी सीमा के पास बड़े पैमाने पर सैनिकों को तैनात करने का आरोप लगाया है। अमेरिका और उसके सहयोगी देशों का आरोप है कि रूस यूक्रेन पर हमला करने की योजना बना रहा है। वहीं, रूस ने इस आरोप को खारिज कर दिया है। रूस का कहना है कि वह यूक्रेन पर हमला करने की कोई योजना नहीं बना रहा है। रूस को अपने सीमा के अंदर सैनिकों को कहीं भी तैनात करने का अधिकार है।

रूस और चीन का करीब आना नई बात नहीं
इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि चीन और रूस का करीब आना कोई नई बात नहीं है। बीजिंग में चीनी और रूसी राष्ट्राध्यक्षों की मुलाकात हुई। इस दौरान दोनों ने अपने राष्ट्रों के बीच दोस्ती की पुष्टि की। इसपर बाइडेन ने कहा कि इसमें कुछ भी नया नहीं है। बाइडेन ने यह बयान उस सवाल के जवाब में दिया, जिसमें एक संवाददाता ने यह पूछा था कि क्या वह रूस और चीन के बहुत करीब आने पर चिंतित हैं।

गौरतलब है कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की शुक्रवार को बीजिंग में मुलाकात हुई थी। इसके बाद जारी संयुक्त बयान में यूक्रेन संकट को लेकर चीन ने रूस के सुर के में सुर मिलाते हुए अमेरिका से कहा था कि मसले का शांतिपूर्ण हल निकालने के लिए अमेरिका को नाटो का पूर्वी यूरोप में विस्तार रोकने का वादा करना होगा। वहीं, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ताइवान पर चीन के हक को स्वीकार किया था।

 

ये भी पढ़ें

ड्रैगन की गोद में बैठा पाकिस्तान: इमरान खान ने माना- चीन पर निर्भर है पाक की विदेश नीति

Pakistan सेना ने 20 बलूच लड़ाकों को मारने का किया दावा, BLA बोला-170 पाकिस्तानी सैनिकों को मारा

UN सेक्रेटरी जनरल की China से अपील, संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार टीम को शिनजियांग यात्रा की अनुमति दे

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी