Ukraine Crisis: व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात करेंगे जो बाइडेन, यूक्रेन तनाव पर होगी चर्चा

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन आज फोन पर बातचीत करेंगे। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने यह जानकारी दी है। दोनों नेता रूस और यूक्रेन के बीच जारी तनाव कम करने की दिशा में बात करेंगे।

Asianet News Hindi | Published : Feb 12, 2022 1:32 AM IST / Updated: Feb 12 2022, 07:10 AM IST

मॉस्को। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) शनिवार को फोन पर बातचीत करेंगे। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने यह जानकारी दी है। दोनों नेता रूस और यूक्रेन के बीच जारी तनाव (Russia-Ukraine Conflict) को कम करने की दिशा में बात करेंगे।

रूस की स्पुतनिक न्यूज एजेंसी ने दिमित्री पेसकोव के हवाले से बताया कि अमेरिकी पक्ष ने राष्ट्रपति पुतिन के साथ बातचीत के लिए कहा है। शनिवार को दोनों राष्ट्रपतियों के बीच बातचीत होने वाली है। न्यूज एजेंसी को पेसकोव ने जोर देकर कहा कि बातचीत के अनुरोध से पहले अमेरिकी पक्ष की ओर से एक लिखित अपील की गई थी।

Latest Videos

दरअसल, व्हाइट हाउस ने पहले दिन में घोषणा की कि बाइडेन जर्मनी और फ्रांस के नेताओं के साथ-साथ नाटो और यूरोपीय संघ के प्रमुखों के साथ यूक्रेन की स्थिति और रूस के साथ तनाव पर चर्चा करने के लिए कई सहयोगियों के साथ एक टेलीफोन कॉल करेंगे। इस बीच अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने कहा कि अमेरिका यूक्रेन में रहने वाले सभी अमेरिकियों से अगले 24 से 48 घंटों में वहां से चले जाने का आह्वान कर रहा है।

बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक की समाप्ति से पहले रूस कर सकता है सैन्य कार्रवाई
सीएनएन के अनुसार जेक सुलिवन ने कहा कि हम इस बिंदु पर स्पष्ट होना चाहते हैं। यूक्रेन में मौजूद सभी अमेरिकी को जल्द से जल्द यूक्रेन छोड़ देना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर अमेरिकी रहते हैं तो वे बिना किसी गारंटी के जोखिम उठा रहे हैं। रूसी आक्रमण की स्थिति में अमेरिकी लोगों को वहां से निकालने की कोई संभावना नहीं होगी। यूक्रेन में मौजूदा हालात पर व्हाइट हाउस में प्रेस वार्ता के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने कहा कि एक विश्वसनीय संभावना है कि यूक्रेन में रूसी सैन्य कार्रवाई बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक की समाप्ति से पहले ही हो जाएगी।

रूस यूक्रेन पर बढ़ा रहा सैन्य तैनाती
बता दें कि रूस ने यूक्रेन की सीमा पर एक लाख से अधिक सैनिकों को भारी हथियारों और बख्तरबंद गाड़ियों के साथ तैनात किया है। रूस-यूक्रेन विवाद के बीच चल रही कूटनीतिक वार्ता के बावजूद रूस ने सीमा पर अपनी मजबूती के लिए सैन्य बल बढ़ाना लगातार जारी रखा है। एक निजी अमेरिकी कंपनी द्वारा प्रकाशित वाणिज्यिक उपग्रह चित्र यूक्रेन के पास कई स्थानों पर नई रूसी सैन्य तैनाती दिखा रहा है। चित्र में साफ दिख रहा कि संकट को कम करने के उद्देश्य से कूटनीति की हड़बड़ी के बीच मास्को का बल निर्माण जारी है।

 

ये भी पढ़ें

अफगान फंड्स का आधा हिस्सा 9/11 हमले के पीड़ित परिजनों को मिलेगा, अफगानियों पर खर्च होगा बाकी पैसा

यूक्रेन-रूस विवाद को सुलझाने के लिए 4 देशों की नॉरमैंडी प्रोफार्मा पर 9 घंटे की मीटिंग बेनतीजा, मार्च मिलेंगे

Share this article
click me!

Latest Videos

इजराइल का क्यों कुछ नहीं उखाड़ पा रहा है Iran, वजह सिर्फ एक
इन 7 देशों ने चौतरफा दुश्मनों से घिरे दोस्त इजराइल का साथ बीच मझधार में छोड़ा । Israel Iran Conflict
56 साल बाद घर आई जवान की डेडबॉडी, इंतजार करते मर गए माता-पिता, पत्नी-बेटा
Congress LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हरियाणा के चरखी दादरी में जनता को संबोधित किया
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024