
Jerome Kerviel Biography: दुनिया के सबसे बड़े अमीरों की लिस्ट के अधिकतर नाम तो आप जानते होंगे लेकिन क्या आप दुनिया के सबसे गरीब व्यक्ति के बारे में जानते हैं। दुनिया का सबसे बड़ा गरीब फ्रांस देश में है। कभी पूर्व बैंकर रहे इस शख्स पर 495000 करोड़ रुपये से भी अधिक का कर्ज है। यह व्यक्ति दुनिया का सबसे गरीब माना गया है। इस शख्स का नाम जेरोम केर्विएल (Jerome Kerviel) है जो दुनिया का सबसे अधिक कर्जदार व्यक्ति है।
जेरोम का जन्म 11 जनवरी 1977 को फ्रांस के पोंट-एल-आबे शहर में हुआ। उन्होंने ल्यूमेरे यूनिवर्सिटी, ल्योन से फाइनेंस में मास्टर्स किया और फिर फ्रांस के तीसरे सबसे बड़े बैंक Societe Generale में एक जूनियर डेरिवेटिव ट्रेडर के रूप में काम शुरू किया। उनकी तकनीकी समझ और मेहनत से वे जल्दी ही महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों तक पहुंच गए।
बैंकिंग सिस्टम की बारीकियों और कंप्यूटर कोडिंग में माहिर जेरोम ने बैंक के ट्रेडिंग सिस्टम में मौजूद खामियों का फायदा उठाया। उन्होंने आर्बिट्राज ट्रेडिंग के जरिए अरबों डॉलर की डीलिंग की जो शुरू में मुनाफे में रही लेकिन बाद में जब बाजार गड़बड़ाया तो बैंक को भारी नुकसान हुआ।
वर्ष 2008 में जेरोम के इस 'अवैध व्यापार' का भंडाफोड़ हुआ। बैंक को कुल $7.2 बिलियन (लगभग ₹495,000 करोड़) का नुकसान हुआ। कोर्ट ने उन्हें धोखाधड़ी, जालसाजी और अनधिकृत कंप्यूटर एक्सेस का दोषी पाया और तीन साल की जेल की सजा सुनाई। इसके साथ ही उन पर बैंक को हुए नुकसान की भरपाई का आदेश भी दिया गया यानी $6.3 बिलियन चुकाने का दायित्व जो अब तक किसी भी व्यक्ति पर पड़ा सबसे बड़ा कर्ज माना जाता है। यह रकम इतनी बड़ी है जिसे वह चुकाने में पूरी तरह से असमर्थ हैं।
जेल से रिहा होने के बाद जेरोम मीडिया में इंटरव्यू देते रहे, किताबें लिखीं और एक कॉर्पोरेट सिस्टम के शिकार के रूप में पेश किए गए। उन्होंने दावा किया कि बैंक को उनके ट्रेड्स की जानकारी थी लेकिन जब नुकसान हुआ तो सारा दोष उन पर मढ़ दिया गया।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।