ईराक पर अमेरिका की एयरस्ट्राइक, बगदाद एयरपोर्ट पर रॉकेट से हमला, सेना के 'बाहुबली' समेत 8 की मौत

इराक के बगदाद एयरपोर्ट पर गुरुवार देर रात तीन रॉकेट्स से हमला किया गया। जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई है। धमाके में ईरान समर्थित विद्रोही संगठन के कमांडर अबु महदी अल-मुहंदिस भी मारे गए है। विद्रोही संगठन ने कहा- हमले के पीछे अमेरिका या इजराइल का हाथ। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 3, 2020 3:11 AM IST / Updated: Jan 03 2020, 10:46 AM IST

बगदाद. इराक के बगदाद एयरपोर्ट पर गुरुवार देर रात हुए रॉकेट हमले में 8 लोगों की मौत हो गई। इसमें ईरान की इलीट कुद्स सेना के प्रमुख जनरल कसीम सुलेमानी और इराक के ईरान समर्थित संगठन- पॉपुलर मोबिलाइजेशन फोर्स  के कमांडर अबु महदी अल-मुहंदिस मारे गए। पीएमएफ के प्रवक्ता के मुताबिक, हमलों में उसके 5 सिपाहियों की मौत हुई है। अभी तक यह साफ नहीं है कि यह हमला किसने किया। हालांकि, दो अधिकारियों के मुताबिक यह हमला अमेरिका की तरफ से हुआ है। 

इराक के सुरक्षाबलों का हिस्सा है पीएमएफ

Latest Videos

ईरान समर्थित पीएमएफ शिया लड़ाकों का एक गुट है। यह आधिकारिक तौर पर इराकी सुरक्षाबलों में शामिल हैं। रॉकेट हमले में मारे गए महुंदिस इस संगठन के उप प्रमुख थे। इराक में अमेरिकी सेना के खिलाफ जाने के लिए ट्रम्प प्रशासन ने उन्हें ब्लैकलिस्ट किया था।

अमेरिका या इजराइल, ट्रंप ने दी थी चेतावनी 

पीएमएफ ने भी हमले के पीछे अमेरिका या इजराइल के हाथ होने का दावा किया। ईरान और इराक की सेना से जुड़े लोगों पर यह हमला अमेरिकी दूतावास पर ईरान समर्थित भीड़ के हमले के दो दिन बाद हुआ है। 31 दिसंबर को ईरान समर्थित कुछ प्रदर्शनकारियों ने दूतावास के गेट तोड़ दिए थे और बाहर आग लगा दी थी। इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा था कि ईरान को अमेरिकियों के जान-माल के नुकसान के लिए बड़ी कीमत चुकानी होगी। 

अमेरिका को अंजाम भुगतने की चेतावनी 

अमेरिका इन दिनों इराक में ईरान समर्थित कतैब हिज्बुल्ला विद्रोहियों को निशाना बना रहा है। रविवार को अमेरिकी एयरस्ट्राइक में इस संगठन के 25 लड़ाके मारे गए। अमेरिका का कहना था कि उसने यह हमला इराक में अमेरिकी सिविलियन कॉन्ट्रैक्टर की मौत का बदला लेने के लिए किया। हालांकि, इराकी प्रधानमंत्री अदेल अब्दुल महदी ने कहा था कि अमेरिकी एयरस्ट्राइक देश की स्वायत्ता का उल्लंघन है। कतैब हिज्बुल्ला के लीडर ने हमले के लिए अमेरिका को अंजाम भुगतने की चेतावनी दी थी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

दुर्गा प्रतिमा बनाने के लिए क्यों लेते हैं ‘सेक्स वर्कर्स’ के आंगन की मिट्टी । Durga Puja । Navratri
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना