ईराक पर अमेरिका की एयरस्ट्राइक, बगदाद एयरपोर्ट पर रॉकेट से हमला, सेना के 'बाहुबली' समेत 8 की मौत

Published : Jan 03, 2020, 08:41 AM ISTUpdated : Jan 03, 2020, 10:46 AM IST
ईराक पर अमेरिका की एयरस्ट्राइक, बगदाद एयरपोर्ट पर रॉकेट से हमला, सेना के 'बाहुबली' समेत 8 की मौत

सार

इराक के बगदाद एयरपोर्ट पर गुरुवार देर रात तीन रॉकेट्स से हमला किया गया। जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई है। धमाके में ईरान समर्थित विद्रोही संगठन के कमांडर अबु महदी अल-मुहंदिस भी मारे गए है। विद्रोही संगठन ने कहा- हमले के पीछे अमेरिका या इजराइल का हाथ। 

बगदाद. इराक के बगदाद एयरपोर्ट पर गुरुवार देर रात हुए रॉकेट हमले में 8 लोगों की मौत हो गई। इसमें ईरान की इलीट कुद्स सेना के प्रमुख जनरल कसीम सुलेमानी और इराक के ईरान समर्थित संगठन- पॉपुलर मोबिलाइजेशन फोर्स  के कमांडर अबु महदी अल-मुहंदिस मारे गए। पीएमएफ के प्रवक्ता के मुताबिक, हमलों में उसके 5 सिपाहियों की मौत हुई है। अभी तक यह साफ नहीं है कि यह हमला किसने किया। हालांकि, दो अधिकारियों के मुताबिक यह हमला अमेरिका की तरफ से हुआ है। 

इराक के सुरक्षाबलों का हिस्सा है पीएमएफ

ईरान समर्थित पीएमएफ शिया लड़ाकों का एक गुट है। यह आधिकारिक तौर पर इराकी सुरक्षाबलों में शामिल हैं। रॉकेट हमले में मारे गए महुंदिस इस संगठन के उप प्रमुख थे। इराक में अमेरिकी सेना के खिलाफ जाने के लिए ट्रम्प प्रशासन ने उन्हें ब्लैकलिस्ट किया था।

अमेरिका या इजराइल, ट्रंप ने दी थी चेतावनी 

पीएमएफ ने भी हमले के पीछे अमेरिका या इजराइल के हाथ होने का दावा किया। ईरान और इराक की सेना से जुड़े लोगों पर यह हमला अमेरिकी दूतावास पर ईरान समर्थित भीड़ के हमले के दो दिन बाद हुआ है। 31 दिसंबर को ईरान समर्थित कुछ प्रदर्शनकारियों ने दूतावास के गेट तोड़ दिए थे और बाहर आग लगा दी थी। इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा था कि ईरान को अमेरिकियों के जान-माल के नुकसान के लिए बड़ी कीमत चुकानी होगी। 

अमेरिका को अंजाम भुगतने की चेतावनी 

अमेरिका इन दिनों इराक में ईरान समर्थित कतैब हिज्बुल्ला विद्रोहियों को निशाना बना रहा है। रविवार को अमेरिकी एयरस्ट्राइक में इस संगठन के 25 लड़ाके मारे गए। अमेरिका का कहना था कि उसने यह हमला इराक में अमेरिकी सिविलियन कॉन्ट्रैक्टर की मौत का बदला लेने के लिए किया। हालांकि, इराकी प्रधानमंत्री अदेल अब्दुल महदी ने कहा था कि अमेरिकी एयरस्ट्राइक देश की स्वायत्ता का उल्लंघन है। कतैब हिज्बुल्ला के लीडर ने हमले के लिए अमेरिका को अंजाम भुगतने की चेतावनी दी थी। 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

असंभव लेकिन सत्य! बिना औरत देखे 82 साल तक रहा जिंदा, पढ़ें इस शख्स की कहानी
Modi in Ethiopia: मोदी का भव्य स्वागत, खुद कार ड्राइव कर होटल ले गए PM अली-6 PHOTOS