ट्रंप अमीरों को अमेरिका लाने के लिए बेचेंगे गोल्ड कार्ड, ईबी-5 वीजा का क्या होगा?

सार

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमीर अप्रवासियों के लिए गोल्ड कार्ड योजना की घोषणा की है जिसमें $5 मिलियन का निवेश करने पर ग्रीन कार्ड और नागरिकता मिलेगी।

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमीर अप्रवासियों को आकर्षित करने के लिए एक नई "गोल्ड कार्ड" योजना की घोषणा की है। इस योजना के तहत, 50 लाख डॉलर (लगभग 43.5 करोड़ रुपये) का निवेश करने वाले विदेशी नागरिकों को स्थायी निवास (ग्रीन कार्ड) और नागरिकता प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। ट्रंप ने कहा है कि यह योजना मौजूदा EB-5 वीजा कार्यक्रम की जगह लेगी, जो विदेशी निवेशकों को अमेरिकी नागरिकता प्रदान करती है। 

अमीर लोगों के लिए अमेरिका की नागरिकता लेना आसान

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की इस नई गोल्ड कार्ड योजना के तहत अमीर लोगों के लिए अमेरिका की नागरिकता लेना आसान हो जाएगा। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि इन गोल्ड कार्ड के जरिए अमेरिका में ग्रीन कार्ड हासिल करके निवास करना और अमेरिका की नागरिकता प्राप्त करने का रास्ता आसान हो जाएगा। ट्रंप ने अनुमान लगाया है कि ऐसे करीब दस लाख गोल्ड कार्ड बेचे जाएंगे।ट्रंप ने कहा है कि इस पहल से अमेरिका अपना राष्ट्रीय कर्जा जल्दी चुका सकेगा।

Latest Videos

ईबी-5 वीजा का क्या होगा?

मौजूदा ईबी-5 वीजा कार्यक्रम के तहत ऐसे लोगों को अमेरिका की नागरिकता दी जाती है जो अमेरिका में भारी निवेश करके वहां स्थानीय स्तर पर नौकरियां पैदा करते हैं। ईबी-5 वीजा के जरिए अमेरिका में निवेश करने का वादा करने वाले निवेशकों को ग्रीन कार्ड दिया जाता है। ट्रंप ने कहा कि नया गोल्ड कार्ड इस ईबी 5 वीजा की जगह ले लेगा। उन्होंने कहा कि इस कार्ड से अमेरिका के ग्रीन कार्ड जैसी सुविधाएं मिलेंगी और इसके साथ ही अमेरिका की नागरिकता लेना भी आसान हो जाएगा।

यह भी पढ़ेंं: भारत-फ्रांस सैन्य सहयोग को नई मजबूती, जनरल द्विवेदी ने किया फोर्ट गैंट्यूम का दौरा

"दुनियाभर के अमीर लोग ये कार्ड खरीद कर हमारे देश में आएंगे"

उन्होंने कहा कि दुनियाभर के अमीर लोग ये कार्ड खरीद कर हमारे देश में आएंगे। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अगले कुछ सप्ताह के दौरान इस नई योजना के बारे में और अधिक जानकारियां साझा की जाएंगी। जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या रूस के लोग भी ये गोल्ड कार्ड ख़रीद सकेंगे तब ट्रंप ने हां में सिर हिलाया। उन्होंने कहा कि मैं ऐसे कई रूसी रईसों को जानता हूं जो बहुत अच्छे लोग हैं।

अमेरिका का ये नया गोल्ड कार्ड करीब पचास लाख डॉलर यानी लगभग 44 करोड़ भारतीय रुपयों में खरीदा जा सकेगा। कुछ आलोचकों ने इस योजना पर सुरक्षा जोखिम, भ्रष्टाचार और कर चोरी की संभावनाओं को लेकर चिंता भी व्यक्त की है।  हालांकि, अभी तक अमेरिकी अधिकारियों ने ये नहीं बताया है कि इस गोल्ड कार्ड को खरीदने के पात्रता मानदंड क्या होंगे। यह योजना अमीर अप्रवासियों को आकर्षित करने और अमेरिकी अर्थव्यवस्था को लाभ पहुंचाने के मकसद से लाई गई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

'घटिया लोग...', Ambedkar के अपमान पर Kangana Ranaut ने Congress को सुनाई खरी-खोटी
Mrunal Thakur ने Airport पर दिखाया Bossy Look #Shorts