US : आखिरी डिबेट में बोले ट्रम्प- कुछ हफ्तों में कोरोना की वैक्सीन ला रहे, बिडेन ने यूं साधा निशाना

अमेरिका में 3 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होने हैं। इससे पहले अमेरिका के नेश्विल में दोनों राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों के बीच फाइनल प्रेसिडेंशियल डिबेट हुई। इस दौरान कोरोना, अमेरिकी परिवार, नस्लवाद क्लाइमेट चेंज, नेशनल सिक्योरिटी और नेतृत्व के मुद्दों पर बहस हुई। 90 मिनट की इस बहस को 15-15 मिनट के 6 हिस्सों में बांटा गया है।

वॉशिंगटन. अमेरिका में 3 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होने हैं। इससे पहले अमेरिका के नेश्विल में दोनों राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों के बीच फाइनल प्रेसिडेंशियल डिबेट हुई। इस दौरान कोरोना, अमेरिकी परिवार, नस्लवाद क्लाइमेट चेंज, नेशनल सिक्योरिटी और नेतृत्व के मुद्दों पर बहस हुई। 90 मिनट की इस बहस को 15-15 मिनट के 6 हिस्सों में बांटा गया है।

डेमोक्रेट कैंडिडेट जो बिडेन ने कोरोना को लेकर राष्ट्रपति ट्रम्प पर निशाना साधा। बिडेन ने कहा, जिस व्यक्ति की वजह से अमेरिका में लाखों लोगों की जान गई, जो महामारी के लिए जिम्मेदार है, उसे राष्ट्रपति पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा, ट्रम्प के पास कोरोना से निपटने का कोई प्लान नहीं था। उन्होंने कहा, हम सत्ता में आए तो सभी को मास्क पहनना होगा और टेस्टिंग भी बढ़ाई जाएगी। 

Latest Videos

ट्रम्प ने यूं किया पलटवार
रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रम्प ने कहा,  आप बिना जानकारी के आरोप लगा रहे हैं। हमने हर संभव कोशिश की। अमेरिका ही नहीं, दुनिया का हर देश इस महामारी की चपेट में है। हम कुछ हफ्तों में वैक्सीन लेकर आ रहे हैं। महामारी की वजह से हम अमेरिका को बंद नहीं कर सकते। आपकी तरह बेसमेंट में छिपना हमें मंजूर नहीं।

बचाई जा सकती थी 10 हजार लोगों की जान
बिडेन ने कहा, अगर अमेरिका में मास्क अनिवार्य होता तो 10 हजार लोगों की जान बचाई जा सकती थी। मेरे पास महामारी से निपटने का प्लान है। उन्होंने आरोप लगाया कि ट्रम्प कोरोना टास्क फोर्स के चीफ डॉ. एंथोनी फौसी की बात ही नहीं मानते। 

मैं सबकी बात सुनता हूं- ट्रम्प
ट्रम्प ने कहा, यह कैसा डर है, हमने दुनिया की सबसे बड़ी और ताकतवर इकोनॉमी को बंद कर दिया। ऐसी बीमारी, जिसे चीन ने फैलाया। पहले की तुलना में डेथ रेट कम हुआ। लॉकडाउन का फैसला राज्यों को करना था, ना कि केंद्र को। वैक्सीन साल के अंत तक बाजार में आ जाएगी। ट्रम्प ने कहा, मैं सबकी बात सुनता हूं। 
 
म्यूट बटन का हुआ इस्तेमाल 
तीसरी डिबेट में म्यूट बटन का इस्तेमाल हुआ। दरअसल, पहली डिबेट में बिडेन और ट्रम्प ने कई मौकों पर एक दूसरे को बीच में टोका था। ऐसे में कमीशन ऑफ डिबेट ने इस बार म्यूट बटन के इस्तेमाल का फैसला किया। ताकि एक कैंडिडेट जब बोल रहा होता तो दूसरे का माइक्रोफोन बंद रहेगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi