अमेरिका में भारतीय महिला ने कराई इंटरनेशनल बेइज्जती, अमेरिकी दूतावास ने जारी की सख्त चेतावनी

Published : Jul 17, 2025, 11:10 AM IST
अमेरिकी दूतावास ने दी चेतावनी

सार

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक भारतीय महिला को अमेरिका के स्टोर से ₹1.1 लाख के सामान की चोरी करते हुए पकड़ा गया। इसके बाद भारत में अमेरिकी दूतावास ने चेतावनी जारी की है। 

Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यहां एक भारतीय महिला को अमेरिका के एक स्टोर से करीब 1.1 लाख के सामान की चोरी करते हुए पकड़ा गया था। इस घटना के बाद भारत में अमेरिकी दूतावास ने एक जरूरी चेतावनी जारी की है। दूतावास ने कहा है कि अगर कोई विदेशी नागरिक अमेरिका में चोरी, मारपीट या सेंधमारी जैसे अपराध करता है, तो उसे सिर्फ कानून का सामना नहीं करना पड़ेगा, बल्कि उसका वीजा रद्द भी हो सकता है। साथ ही भविष्य में उसे अमेरिका का वीजा मिलना भी मुश्किल हो सकता है।

दूतावास ने जारी की सख्त चेतावनी

दूतावास ने कहा कि ऐसे अपराध अमेरिका में गंभीर माने जाते हैं। अगर कोई विदेशी नागरिक ऐसी हरकत करता है तो उसका वीजा तुरंत रद्द किया जा सकता है और उसे अमेरिका में दोबारा आने की अनुमति नहीं दी जाएगी। दूतावास ने सभी विदेश यात्रियों को सलाह दी है कि वे अमेरिका में रहते हुए वहां के कानूनों का सख्ती से पालन करें, ताकि किसी तरह की परेशानी से बचा जा सके।

 

 

अमेरिकी दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "अगर आप अमेरिका में चोरी, मारपीट या जबरन घुसने जैसे कोई भी गलत काम करते हैं, तो आपको सिर्फ कानून का सामना ही नहीं करना पड़ेगा, बल्कि आपका वीजा भी रद्द हो सकता है। इसके अलावा भविष्य में दोबारा अमेरिका आने की इजाजत भी नहीं मिलेगी।" दूतावास ने आगे बताया कि अमेरिका में कानून और व्यवस्था को बहुत अहम माना जाता है, इसलिए वहां आने वाले हर विदेशी नागरिक अमेरिका के नियमों का पूरी तरह से पालन करे।

भारतीय महिला पर लगे थे गंभीर आरोप

अमेरिका के इलिनॉय राज्य में एक भारतीय महिला पर चोरी का गंभीर आरोप लगे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना 1 मई 2025 को एक बड़े रिटेल स्टोर में हुई, जहां महिला ने करीब 7 घंटे बिताए। इस दौरान वह स्टोर में घूमती रही, अलग-अलग सामान उठाती रही, मोबाइल पर कुछ देखती रही और फिर ₹1.1 लाख से ज्यादा का सामान लेकर बिना भुगतान किए बाहर निकलने की कोशिश की।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो

यह मामला तब सामने आया जब Target स्टोर के एक कर्मचारी ने महिला को रोका और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। यह वीडियो पुलिस के बॉडीकैम से रिकॉर्ड किया गया है, जिसमें स्टाफ का कहना है, "हमने इस महिला को पिछले 7 घंटे से स्टोर में घूमते हुए देखा, वह सामान चुन रही थी और बाद में बिना भुगतान किए वेस्ट गेट से बाहर जाने की कोशिश की।"

 

 

जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो महिला ने सामान के पैसे देने और मामला वहीं सुलझाने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने उसे हथकड़ी लगाकर थाने ले गए। पूछताछ के दौरान एक महिला पुलिस अधिकारी ने महिला से कहा, "क्या भारत में चोरी करने की इजाजत है?

औपचारिक रूप से नहीं किया गया गिरफ्तार

हालांकि महिला को अभी तक औपचारिक रूप से गिरफ्तार नहीं किया गया है। इस घटना ने भारतीय समुदाय में चिंता और शर्मिंदगी दोनों पैदा कर दी है। साथ ही अमेरिका में रह रहे या यात्रा कर रहे भारतीयों के लिए यह एक चेतावनी बन गई है कि वहां के कानूनों का उल्लंघन करने पर गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें: अमेरिका में भारतीय महिला पर 1.1 लाख रुपये की चोरी का आरोप, लोगों ने कहा- नाक कटा दी

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

फील्ड मार्शल असीम मुनीर पर इमरान के आरोपों का आर्मी ने दिया जवाब, बताया 'मेंटली इल'
मुनीर को गिरफ्तार करें और भारत से माफी मांगे ट्रंप-पूर्व पेंटागन अफसर की चौंकाने वाली डिमांड क्यों?