इजरायल को अमेरिका देगा 14.3 बिलियन डॉलर, हमास को खत्म करने में एक और मदद

अमेरिकी सदन ने हमास के खिलाफ जंग लड़ रहे इजरायल को 14.3 बिलियन डॉलर की मदद देने वाले बिल को पास किया है। इस बिल में यूक्रेन को सपोर्ट का जिक्र नहीं है।

Vivek Kumar | Published : Nov 3, 2023 3:31 AM IST / Updated: Nov 03 2023, 09:59 AM IST

वाशिंगटन। हमास के खिलाफ इजरायल की जंग शुरू होने का सीधा असर आने वाले दिनों में रूस यूक्रेन युद्ध पर दिख सकता है। इसके संकेत मिलने शुरू हो गए हैं। यूक्रेन को अब अमेरिका से पहले की तरह मदद नहीं मिल रही है।

गुरुवार को अमेरिका के सदन ने इजरायल को 14.3 बिलियन डॉलर की मदद संबंधी बिल को पास कर दिया। वहीं, यूक्रेन को कोई सपोर्ट नहीं दिया गया। डेमोक्रेट्स ने यूक्रेन के लिए सहायता नहीं दिए जाने पर आपत्ति जताई। उन्होंने रूस के खिलाफ युद्ध में यूक्रेन के लिए अतिरिक्त सुरक्षा सहायता के साथ इजरायल को सहायता देने का आह्वान किया।

Latest Videos

अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने 226-196 वोटों से इजरायल के लिए 14.3 अरब डॉलर के पैकेज को मंजूरी दी। कम से कम 12 डेमोक्रेट ने मतदान में रिपब्लिकन का साथ दिया। बहुमत नेता चक शूमर ने पहले ही कहा था कि वे इसरायल सहायता विधेयक को विचार के लिए नहीं रखेंगे। इस बिल में इजरायल को सहायता देने के लिए आंतरिक राजस्व सेवा (आईआरएस) की फंडिंग में 14.3 अरब डॉलर की कटौती का प्रस्ताव है।

पैकेज में क्या शामिल है?

इस बिल में इजरायल की आयरन डोम और डेविड्स स्लिंग डिफेंस सिस्टम के लिए 4 बिलियन डॉलर की मदद दी गई है। आयरन बीम डिफेंस सिस्टम विकसित करने के लिए इजरायल को दो बिलियन डॉलर की मदद मिलेगी। नवनिर्वाचित हाउस स्पीकर माइक जॉनसन के लिए यह बिल बड़ी चुनौती थी। जॉनसन ने कहा कि इस सपोर्ट से इजरायल को अपनी रक्षा करने में मदद मिलेगी। अमेरिका हमास द्वारा रखे गए बंधकों को मुक्त करने और फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह को खत्म करने के लिए आवश्यक सहायता प्रदान कर रहा है।

इजरायल हमास जंग में मारे गए 10 हजार से अधिक लोग

इजरायल और हमास के बीच चल रही लड़ाई में अब तक 10 हजार से अधिक लोग मारे गए हैं। सात अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर हमला किया था। इसके चलते इजरायल में 1400 लोगों की मौत हुई। हमास ने 240 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया था। इसके बाद इजरायल ने जंग का ऐलान किया। इजरायल द्वारा गाजा में किए जा रहे हमले में 9 हजार से अधिक फिलिस्तीनियों के मारे जाने की जानकारी सामने आई है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

स्टाफ तक पहुंचा CM सुखविंदर सुक्खू का समोसा और केक, CID को मिला जांच का आदेश । Himachal Pradesh
'सपा-कांग्रेस में हो गया तलाक' खटाखट से सफाचट तक सुनिए क्या बोले Yogi Adityanath
US Election Results 2024 के बाद एलन मस्क ने कनाडा PM ट्रूडो को लेकर कर दी भविष्यवाणी । Donald Trump
'कठिन साधना से कम नहीं है छठ पूजा का पर्व' PM Modi ने बताया Chhath Puja का महत्व, देखें Video
सपा पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया सबसे बड़ा तंज, बन गया नया नारा #Shorts