अमेरिका भारत पर 26% और चीन पर लगाया 34% फीसदी रेसिप्रोकल टैरिफ, कबसे लागू होगा ये टैरिफ

सार

US Tariff: ChatGPT said: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विदेशी वस्तुओं पर 10% से 49% तक टैरिफ लगाने की घोषणा की है। 

US Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और चीन पर बड़े टैरिफ लगाने की घोषणा की है। ट्रंप ने कहा कि वह दया दिखाते हुए सिर्फ आधा शुल्क ले रहे हैं जितना वह अमेरिका से लेते हैं। इसे रियायती प्रतिशोधी टैरिफ कहते हुए ट्रंप ने बताया कि अमेरिका भारत से आयात पर 26% और चीन से 34% टैरिफ लगाएगा।

अमेरिका भारत पर लगाएगा 26% टैरिफ

भारत को लेकर बात करते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, उनके प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) हाल ही में अमेरिका से गए हैं वह मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं, लेकिन मैंने उनसे कहा, 'आप मेरे दोस्त हैं, लेकिन आपने हमारे साथ सही व्यवहार नहीं किया।'" ट्रंप ने बताया कि भारत अमेरिका से आयात पर 52% शुल्क लगाता है, इसलिए अमेरिका अब भारतीय सामान पर इसका आधा, यानी 26% टैरिफ लगाएगा।

Latest Videos

यह भी पढ़ें: "पीएम मोदी मेरे दोस्त हैं, लेकिन..." भारत पर टैरिफ लगाते हुए क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका टैरिफ कबसे लागू करेगा?

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोपीय संघ से आने वाले आयात पर 20% और ब्रिटेन से आने वाले आयात पर 10% शुल्क लगाने की घोषणा की। ये दोनों अमेरिका के प्रमुख व्यापारिक साझेदार और सहयोगी माने जाते हैं। इसके अलावा, जापान से आयातित वस्तुओं पर भी उन्होंने 24% शुल्क लगाने का निर्णय लिया है। डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की कि 2 अप्रैल (अमेरिकी समयानुसार) को घोषित टैरिफ आधी रात से लागू होंगे। भारत के समय के अनुसार, ये 3 अप्रैल को रात 9:30 बजे से प्रभावी होंगे।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल को टैरिफ की घोषणा करते हुए इसे "लिबरेशन डे" करार दिया और कहा कि यह "अमेरिकी इतिहास के सबसे महत्वपूर्ण दिनों में से एक" होगा। उनके इस फैसले के तहत भारत से आयातित वस्तुओं पर 26% और चीन से आयातित वस्तुओं पर 34% टैरिफ लगाया जाएगा।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये नया भारत किसी को छेड़ता नहीं लेकिन अगर किसी ने छेड़ा तो छोड़ता नहीं'। लखीमपुर खीरी । CM Yogi
Pahalgam Attack: सरकार के एक्शन पर गुस्से में Swami Avimukteshwarananda, कह डाली चुभने वाली बात