
वाशिंगटन। अमेरिका के Enoch City के यूटा में 42 साल के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी, सास और पांच बच्चों की हत्या कर दी। इसके बाद उसने गोली मारकर खुदकुशी कर ली। गुरुवार को इस हत्याकांड की जानकारी सामने आई। पत्नी ने पति से तलाक की मांग की थी।
पूरे परिवार की हत्या करने वाले आदमी की पहचान माइकल हाइट के रूप में हुई है। वह Enoch City में रहता था। परिवार के सात सदस्यों की हत्या के बाद उसने घर में ही खुदकुशी कर ली थी। पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को पुलिस ने आठों शवों को बरामद कर लिया था।
ऐसे मिली पुलिस को खबर
माइकल हाइट की पत्नी तौशा हाइट की उम्र 40 साल थी। उसने किसी से अपॉइंटमेंट लिया था। वह नहीं पहुंची तो अपॉइंटमेंट देने वाले व्यक्ति ने इसके बारे में स्थानीय पुलिस को सूचना दी। पुलिस के जवान तौशा के घर पहुंचे तो देखा कि घर में लाशें बिछी हैं। प्रेस ब्रीफिंग में मेयर जेफ्री चेसनट ने कहा कि तौशा हाइट ने 21 दिसंबर को माइकल हाईट से तलाक के लिए अर्जी दी थी। तौशा की मां गेल अर्ल की भी हत्या हुई है। द न्यू यॉर्क टाइम्स के अनुसार Enoch City के पुलिस प्रमुख जैक्सन एम्स ने कहा कि पुलिस कुछ साल पहले परिवार के साथ कुछ जांच में शामिल थी। एम्स ने इस बारे में और विवरण नहीं दिया।
यह भी पढ़ें- USA ने जिसे 'मोस्ट वांटेड' कहा, 9 साल जेल में रहा कौन है ये रसोइया, जिसे पुतिन का उत्तराधिकारी माना जा रहा?
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव काराइन जीन-पियरे ने बयान जारी कर बताया कि इस घटना को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शोक व्यक्त किया है। जो बाइडेन ने कहा कि बहुत से अमेरिकियों ने बंदूक हिंसा के कारण अपने प्रियजनों को खो दिया है। इसके चलते उनका जीवन हमेशा के लिए बदल गया है। बंदूक हिंसा अमेरिका में बच्चों के लिए मौत का प्रमुख कारण बनी हुई है।
यह भी पढ़ें- Ukraine War: रूस ने किया सीजफायर का ऐलान, क्रिश्चियन धर्मगुरु की अपील पर पुतिन का बड़ा फैसला
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।