जमीन खा गई या आसमान निगल गया? 10 यात्रियों के साथ अचानक से लापता हुआ विमान

Published : Feb 07, 2025, 02:10 PM ISTUpdated : Feb 07, 2025, 02:35 PM IST
missing plane

सार

अमेरिका के अलास्का में 10 लोगों को लेकर जा रहा एक विमान उड़ान के दौरान रडार से गायब हो गया। खराब मौसम के चलते बचाव कार्य में बाधा आ रही है। 

अमेरिका के अलास्का के बेरिंग एयर का एक विमान गुरुवार को नोम शहर से लापता हो गया। इस विमान में 10 लोग सवार थे। विमान ने उनालाक्लीट से दोपहर 2:37 बजे उड़ान भरी थी और लगभग 39 मिनट बाद रडार से गायब हो गया। विमान के लापता होने के बाद संबंधित संस्थाएं लगातार तलाश कर कही है।

208B ग्रैंड कैरवैन एयरक्राफ्ट 10 लोग थे शामिल

इस अमेरिकी विमान का नाम 208B ग्रैंड कैरवैन एयरक्राफ्ट है। इस विमान में पायलट समेत कुल 10 लोग सवार थे। अलास्का के डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक सेफ्टी के अनुसार, विमान के लापता होने के बाद से ही तलाशी अभियान चल रहा है। नोम के वॉलंटियर डिपार्टमेंट स्थानीय लोगों की सहायता से जमीन पर खोज अभियान चला रहा है। हालांकि, खराब मौसम और कम दृश्यता के कारण हवाई खोज को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: ट्रंप सरकार का एक और झटका, 9700 से अधिक USAID कर्मचारियों की हो सकती है छंटनी

खराब मौसम के कारण खोज अभियान निलंबित

अलास्का के नोम के पास लापता हुए अमेरिकी विमान सेसना 208B ग्रैंड कारवां की खोज के लिए तटरक्षक बल और फायर डिपार्टमेंट पूरी कोशिश कर रहे हैं। तटरक्षक दल क्षेत्र पूरे इलाके की गंभीरता से जांच कर रहे हैं। जबकि फायर डिपार्टमेंट की ग्राउंड स्टाफ टीम ने नोम से टॉपकोक तक के इलाके में तलाशी अभियान पूरा कर लिया है। हालांकि, खराब मौसम और कम दृश्यता के कारण हवाई खोज अभियान फिलहाल निलंबित है। जैसे ही मौसम में सुधार होगा, हवाई तलाशी दोबारा शुरू की जाएगी।

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

पुतिन अब तक एक बार भी पाकिस्तान क्यों नहीं गए? पाक एक्सपर्ट ने खुद गिनाई वजह
13 लोगों के हत्यारे को पीड़ित के 13 वर्षीय रिश्तेदार ने 80 हजार लोगों के सामने दी फांसी