'Breast Milk Ice Cream' लेकर आई यह अमेरिकी कंपनी, स्वाद लेने को करना होगा यह काम

सार

फ्रिडा ला रही है ब्रेस्ट मिल्क के स्वाद वाली आइसक्रीम! असली दूध नहीं, पर स्वाद वैसा ही। सोशल मीडिया पर मची हलचल, लोग मान रहे अप्रैल फूल!

Breast Milk Ice Cream: बच्चों के लिए सामान बनाने वाली अमेरिकी कंपनी फ्रिडा ने कहा है कि वह ब्रेस्ट मिल्क के स्वाद वाली आइसक्रीम लॉन्च करेगी। फ्रिडा ने 2-इन-1 मैनुअल ब्रेस्ट पंप लॉन्च किया है।

फ्रिडा ने बताया है कि जिस तरह गर्भावस्था 9 महीने की होती है जो ग्राहक ब्रेस्ट मिल्क आइसक्रीम का स्वाद लेना चाहते हैं उन्हें कंपनी द्वारा दी गई तारीख से नौ महीने तक इंतजार करना होगा। फ्रिडा ने अपने बयान में कहा है कि लोग मन ही मन सोचते हैं कि ब्रेस्ट मिल्क का स्वाद कैसा होता है। फ्रिडा ने अपने आइसक्रीम से इसका जवाब देने की कोशिश की है। अगर कोई इसे खरीदना चाहता है तो उसे पहले ऑर्डर देना होगा।

Latest Videos

क्या असली ब्रेस्ट मिल्क से बनी आइसक्रीम देगी फ्रिडा

मार्केटिंग से ऐसा लगता है कि फ्रिडा असली ब्रेस्ट मिल्क से बनी आइसक्रीम देगी, लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है। अमेरिका में ब्रेस्ट मिल्क को आम लोगों के इस्तेमाल आने लायक प्रोडक्ट के रूप में बेचने की अनुमति नहीं है। इसलिए फ्रिडा का कहना है कि उसकी आइसक्रीम ब्रेस्ट के दूध की "अच्छाई" से काफी मिलती-जुलती होगी। इसमें कई पोषक तत्व होंगे और इसका स्वाद मीठा और नमकीन हो सकता है।

 

 

फ्रिडा ने कहा, "यह आइसक्रीम उस मीठे, मलाईदार, पोषक तत्वों से भरपूर स्वाद का एक आदर्श उदाहरण होगी, जिसे हम सभी खाना चाहते थे, लेकिन पूछने से डरते थे। इसमें कुछ पोषक तत्व शामिल होंगे, जैसे वसा (Omega-3 brain fuel), कार्बोहाइड्रेट और महत्वपूर्ण विटामिन (आयरन, कैल्शियम, विटामिन बी और डी, और जिंक)।

सोशल मीडिया पर लोग बोले- कंपनी बना रही अप्रैल फूल

फ्रिडा द्वारा किया गया पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। लोग इसपर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। कुछ लोग कह रहे हैं कि कंपनी लोगों से मजाक कर रही है। लोगों को एडवांस में अप्रैल फूल बनाया जा रहा है।

एक यूजर ने लिखा, "मुझे लगता है कि यह घोषणा अप्रैल फूल डे पर करनी चाहिए थी।" दूसरे यूजर ने लिखा, "मैं इसे खरीदने वाले लोगों को जज करूंगा।" तीसरे यूजर ने लिखा, "यह इतना चौंकाने वाला क्यों है? आइसक्रीम असल में गाय के ब्रेस्ट के दूध से बनाई जाती है।"

Share this article
click me!

Latest Videos

Lok Sabha में Waqf Amendment Bill के पारित होने पर BJP सांसद Kangana Ranaut का बयान
Waqf Bill Passed in LS: मुस्लिम समुदाय ने 'नरेंद्र मोदी जिंदाबाद' के लगाए नारे, फटाके फोड़ मनाया जश्न