US President Biden बोले- नहीं बदला है अभी Taliban, एक भी अमेरिकी के वहां से निकलने तक रहेगी सेना

अमेरिकी इंटेलीजेंस को इस बात का अनुमान भी नहीं था कि सबकुछ इतनी जल्दी हो जाएगा। आशय अमेरिकी सेना के अफगानिस्तान छोड़ने के तालिबान के तेजी से उभरने को लेकर था। नतीजा यह हुआ कि अमेरिकी सेना को अपने लोगों के बचाव के लिए खास अभियान चलाना पड़ा।

वाशिंगटन। यूएस राष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा कि तालिबान पूरी दुनिया में मान्यता के लिए जूझ रहा है। अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से वह मान्यता चाहता है लेकिन जबतक वह बदेलगा नहीं तबतक वह अपने अस्तित्व के लिए जूझता रहेगा। तालिबान अभी बदला नहीं है। 

अमेरिकी राष्ट्रपति बिडेन गुरुवार को एबीसी न्यूज को एक इंटरव्यू दे रहे थे। राष्ट्रपति बिडेन ने कहा कि यह भविष्यवाणी नहीं की जा सकती कि तालिबान अमेरिकियों को अफगानिस्तान से बाहर जाने देगा। वजह, उसकी फितरत ऐसी रही है कि उस पर भरोसा नहीं किया जा सकता। इसको देखते हुए अमेरिकी सैनिक तब तक अफगानिस्तान में रहेंगे जब तब कि सभी अमेरिकी वहां से सुरक्षित बाहर नहीं निकल जाते हैं। अगर इसके लिए 31 अगस्त की तय समय-सीमा का उल्लंघन भी करना पड़े तब भी चलेगा। 

Latest Videos

बिडेन ने कहा कि उन्होंने जर्मन चांसलर एंजेला मार्केल और ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से बात की है। साथ ही उन्होंने कहा कि वह फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से भी बात करेंगे।
दरअसल, अफगानिस्तान मामले को लेकर बिडेन को विभिन्न मोर्चों पर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।

अमेरिकी सांसद लगातार हालात पर नजर रख रहे

उधर, अमेरिका के दोनों दलों के सांसदों ने प्रशासन से अफगानिस्तान के हालात पर ज्यादा से ज्यादा सूचना उपलब्ध कराने के लिए कहा है। इसमें वहां पर तालिबान की स्थिति, देश छोड़ रहे अमेरिकी और अमेरिका के मददगारों के बारे में जानकारी मांगी गई है। 

अमेरिकी इंटेलीजेंस हुआ फेल, सही अनुमान ही नहीं लगा पाया

अमेरिकी इंटेलीजेंस को इस बात का अनुमान भी नहीं था कि सबकुछ इतनी जल्दी हो जाएगा। आशय अमेरिकी सेना के अफगानिस्तान छोड़ने के तालिबान के तेजी से उभरने को लेकर था। नतीजा यह हुआ कि अमेरिकी सेना को अपने लोगों के बचाव के लिए खास अभियान चलाना पड़ा। काबुल में पिछले हफ्ते जिस तरह से हालात बदले हैं उन्हें लेकर खुद अमेरिकी लोग भी हैरान हैं। खासतौर पर अमेरिकी लोग उस घटना से सबसे ज्यादा मर्माहत किया है, जिसमें टेकऑफ करते अमेरिकी मिलिट्री जहाज से कुछ लोग लटकते हैं और कुछ ही देर बार गिरकर मर जा जाते हैं। 

अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों को हटाने पर जस्टिफाई कर रहे बिडेन

बिडेन इन दिनों अफगानिस्तान से अमेरिकी फौजों को हटाने के अपने फैसले को लगातार जायज ठहराने के लिए बयान दे रहे हैं। बिडेन मान रहे हैं कि अमेरिकी वोटर अफगानिस्तान में 20 साल पुराने युद्ध का अंत चाहते हैं। हालांकि, अमेरिकी अफगान लोगों के देश छोड़कर भागने के दिल दहलाने वाली खबरों से काफी आहत हैं। 


 

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts