अमेरिकी राष्ट्रपति Joe Biden ने की Vladimir Putin से बात, कहा- Ukraine के साथ कम करें तनाव

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की है। उन्होंने पुतिन को यूक्रेन के साथ तनाव कम करने को कहा है। दोनों नेताओं के बीच 50 मिनट तक बातचीत हुई।

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) से बात की है। उन्होंने पुतिन को यूक्रेन के साथ तनाव कम करने को कहा है। इसके साथ ही यह चेतावनी भी दी है कि अगर रूस यूक्रेन पर हमला करता है तो अमेरिका और उसके सहयोगी देश निश्चित रूप से इसका जवाब देंगे। 

जो बाइडेन और व्लादिमीर पुतिन के बीच फोन पर करीब 50 मिनट बात हुई। अमेरिकी राष्ट्रपति के कार्यालय व्हाइट हाउस के अनुसार दोनों राष्ट्राध्यक्ष के बीच अमेरिकी समय अनुसार 3:35 PM से 4:25 PM के बीच बातचीत हुई। बातचीत के दौरान जो बाइडेन ने पुतिन से यूक्रेन के साथ तनाव कम करने का आग्रह किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर रूस यूक्रेन पर और आक्रमण करता है तो अमेरिका और उसके सहयोगी निर्णायक रूप से जवाब देंगे। 

Latest Videos

इसके साथ ही जो बाइडेन ने अगले साल की शुरुआत में द्विपक्षीय रणनीतिक स्थिरता वार्ता के साथ कूटनीति के लिए समर्थन व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इन संवादों में महत्वपूर्ण प्रगति केवल दोनों के देशों के बीच तनाव कम होने पर ही हो सकती है। तनाव की स्थिति में इस संबंध में प्रगति नहीं हो सकती। बता दें कि
अमेरिक और रूस के राष्ट्रपति के बीच जिनेवा में 10 जनवरी को होने वाली वार्ता से पहले यह बातचीत हुई। दोनों नेताओं ने सात दिसंबर को वीडियो कॉल पर बात की थी। उस बैठक के दौरान दोनों नेता यूक्रेन सीमा पर बढ़ते तनाव के मद्देनजर यूरोप में सुरक्षा पर बातचीत जारी रखने के लिए दूतों की नियुक्ति पर सहमत हुए थे। अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि यह फोन कॉल रूसी अधिकारियों के आग्रह पर किया गया था।

यूक्रेन की सीमा पर रूस ने तैनात किए हैं सैनिक
गौरतलब है कि यूक्रेन ने दावा किया है कि रूस के 90 हजार से ज्यादा सैनिक सीमा पर जुटे हैं और उनके साथ बख्तरबंद गाड़ियां और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणालियां भी मौजूद हैं। इसी को लेकर यूक्रेन और नाटो गठबंधन चिंतित है कि रूस किसी तरह के आक्रमण की कोई योजना तो नहीं बना रहा है। उधर रूस का कहना है कि यूक्रेन ने 1 लाख 20 हजार सैनिकों को सीमा पर तैनात कर रखा है और वह पूर्वी यूक्रेन में रूस समर्थित विद्रोहियों के कब्जे वाले क्षेत्र को दोबारा हासिल करने में लगा हुआ है। यूक्रेन ने इस आरोप को गलत ठहराया है।

 

ये भी पढ़ें

China ने Arunachal क्षेत्र के कई क्षेत्रों के बदले नाम, बताया अपना क्षेत्राधिकार, AP को भी दिया है अलग नाम

खस्ताहाल अर्थव्यवस्था के बावजूद Pakistan रक्षा खर्च में नहीं कर रहा कटौती, China से 25 JS-10C फाइटर जेट की डील

No Photo Please, पाकिस्तानी आईएसआई चीफ का आदेश, मीडिया तक नहीं पहुंचे कोई भी फोटो या वीडियो रिकॉर्डिंग

Share this article
click me!

Latest Videos

आज जमीन पर दस्तक दे सकता है चक्रवात फेंगल, तमिलनाडु, पुडुचेरी में स्कूल बंद
Exclusive: क्यों सेबेस्टियन कोए के लिए भारत के लिए खेलना हो पाया संभव? बताया पूरा किस्सा
LIVE: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना मुंबई में 'पुष्पा 2' प्रेस मीट में शामिल हुए
पीएम मोदी के साथ बैठक में वर्ल्ड एथलेटिक्स चीफ Sebastian Coe ने क्या की चर्चा
Lawrence Bishnoi गैंग को लेकर Arvind Kejriwal ने केंद्रीय गृहमंत्री Amit Shah से पूछा सबसे बड़ा सवाल