बाइडेन की दरियादिली: जाते-जाते माफ की 1500 लोगों की सजा, इनमें 4 भारतीय मूल के

Published : Dec 13, 2024, 09:33 AM ISTUpdated : Dec 13, 2024, 09:50 AM IST
Joe biden US

सार

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 1500 कैदियों की सजा माफ की, जिनमें 4 भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक भी शामिल हैं। जिन लोगों की सजा माफ की गई है, उनमें ज्यादातर कैदी ड्रग्स के मामलों में दोषी थे।

वॉशिंगटन/नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने जाते-जाते 1500 कैदियों की सजा माफ करने का ऐलान किया है। खास बात ये है कि इनमें 4 लोग भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक हैं। बाइडेन ने एक बयान में कहा-राष्ट्रपति होने के नाते मेरे पास उन लोगों को माफी देने का अधिकार है, जिन्हें अपने किए पर पछतावा है और वे सभी अमेरिकी समाज की मुख्यधारा में लौटना चाहते हैं। बता दें कि जो बाइडेन ने जिन लोगों की सजा माफ की है, उनमें ज्यादातर ड्रग्स के मामलों में दोषी ठहराए गए अपराधी शामिल हैं।

39 कैदियों की सजा पूरी तरह माफ, बाकियों की होगी कम

बाइडेन ने कहा- मैं ऐसे 39 लोगों की सजा माफ करने जा रहा हूं, जो हिंसक अपराधों में शामिल नहीं थे। इसके अलावा मैं करीब 1500 लोगों की सजा भी कम करने में जुटा हूं। इनमें से कुछ की सजा कम कर दी जाएगी। बता दें कि कोविड महामारी के दौरान अमेरिका में कुछ कैदियों को जेल से शिफ्ट कर उनके घरों में नजरबंद किया गया था। दरअसल, जेल में कैद हर 5 में से 1 कैदी को कोरोना हुआ था, जिसके चलते बाइडेन सरकार ने ये फैसला किया था।

39 कैदियों की सजा पूरी तरह माफ, बाकियों की होगी कम

बाइडेन ने कहा- मैं ऐसे 39 लोगों की सजा माफ करने जा रहा हूं, जो हिंसक अपराधों में शामिल नहीं थे। इसके अलावा मैं करीब 1500 लोगों की सजा भी कम करने में जुटा हूं। इनमें से कुछ की सजा कम कर दी जाएगी। बता दें कि कोविड महामारी के दौरान अमेरिका में कुछ कैदियों को जेल से शिफ्ट कर उनके घरों में नजरबंद किया गया था। दरअसल, जेल में कैद हर 5 में से 1 कैदी को कोरोना हुआ था, जिसके चलते बाइडेन सरकार ने ये फैसला किया था।

इन 4 भारतवंशियों को भी बाइडेन का क्षमादान

जो बाइडेन ने भारतीय मूल के जिन 4 अमेरिकी नागरिकों की सजा माफ की है, उनमें मीरा सचदेवा, बाबूभाई पटेल, कृष्णा मोटे और विक्रम दत्ता के नाम हैं। बता दें कि भारतीय मूल की डॉ. मीरा सचदेवा को दिसंबर, 2012 में धोखाधड़ी का दोषी ठहराए जाने के बाद 20 साल जेल की सजा सुनाई गई थी। इसके अलावा उन पर 82 लाख डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया था। 

अपने बेटे की सजा भी माफ कर चुके बाइडेन

पिछले हफ्ते जो बाइडेन ने अपने बेटे हंटर बाइेडन की सजा भी माफ की थी। उनका बेटे हंटर पर अवैध तरीके से पिस्टल रखने के अलावा सरकारी पैसे का दुरुपयोग, टैक्स चोरी और झूठी गवाही देने जैसे आरोप लगे थे। उन्होंने कहा था- मुझे कानून पर पूरा भरोसा है। हंटर के केस में मैं सिर्फ इतना ही कहना चाहूंगा कि से सिर्फ इसलिए टारगेट किया गया, क्योंकि वो मेरा बेटा है।

ये भी देखें:

लैब से गायब हुए जानलेवा वायरस के 323 नमूने, Covid-19 से 100 गुना ज्यादा घातक

ट्रूडो पर मस्क का तीखा वार, ट्रंप ने कहा-कनाडा हमारा स्टेट, क्या है पूरा माजरा?

 

 

 

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

US में 80000 वीजा कैंसल होने के बीच जानें दुनिया में कितने तरह के VISAS होते हैं?
ईगोबाज ट्रंप के सामने नहीं झुक रहा भारत, US राष्ट्रपति ने दी और टैरिफ लगाने की धमकी-क्या नुकसान होगा?