बाइडेन की दरियादिली: जाते-जाते माफ की 1500 लोगों की सजा, इनमें 4 भारतीय मूल के

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 1500 कैदियों की सजा माफ की, जिनमें 4 भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक भी शामिल हैं। जिन लोगों की सजा माफ की गई है, उनमें ज्यादातर कैदी ड्रग्स के मामलों में दोषी थे।

वॉशिंगटन/नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने जाते-जाते 1500 कैदियों की सजा माफ करने का ऐलान किया है। खास बात ये है कि इनमें 4 लोग भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक हैं। बाइडेन ने एक बयान में कहा-राष्ट्रपति होने के नाते मेरे पास उन लोगों को माफी देने का अधिकार है, जिन्हें अपने किए पर पछतावा है और वे सभी अमेरिकी समाज की मुख्यधारा में लौटना चाहते हैं। बता दें कि जो बाइडेन ने जिन लोगों की सजा माफ की है, उनमें ज्यादातर ड्रग्स के मामलों में दोषी ठहराए गए अपराधी शामिल हैं।

39 कैदियों की सजा पूरी तरह माफ, बाकियों की होगी कम

बाइडेन ने कहा- मैं ऐसे 39 लोगों की सजा माफ करने जा रहा हूं, जो हिंसक अपराधों में शामिल नहीं थे। इसके अलावा मैं करीब 1500 लोगों की सजा भी कम करने में जुटा हूं। इनमें से कुछ की सजा कम कर दी जाएगी। बता दें कि कोविड महामारी के दौरान अमेरिका में कुछ कैदियों को जेल से शिफ्ट कर उनके घरों में नजरबंद किया गया था। दरअसल, जेल में कैद हर 5 में से 1 कैदी को कोरोना हुआ था, जिसके चलते बाइडेन सरकार ने ये फैसला किया था।

Latest Videos

39 कैदियों की सजा पूरी तरह माफ, बाकियों की होगी कम

बाइडेन ने कहा- मैं ऐसे 39 लोगों की सजा माफ करने जा रहा हूं, जो हिंसक अपराधों में शामिल नहीं थे। इसके अलावा मैं करीब 1500 लोगों की सजा भी कम करने में जुटा हूं। इनमें से कुछ की सजा कम कर दी जाएगी। बता दें कि कोविड महामारी के दौरान अमेरिका में कुछ कैदियों को जेल से शिफ्ट कर उनके घरों में नजरबंद किया गया था। दरअसल, जेल में कैद हर 5 में से 1 कैदी को कोरोना हुआ था, जिसके चलते बाइडेन सरकार ने ये फैसला किया था।

इन 4 भारतवंशियों को भी बाइडेन का क्षमादान

जो बाइडेन ने भारतीय मूल के जिन 4 अमेरिकी नागरिकों की सजा माफ की है, उनमें मीरा सचदेवा, बाबूभाई पटेल, कृष्णा मोटे और विक्रम दत्ता के नाम हैं। बता दें कि भारतीय मूल की डॉ. मीरा सचदेवा को दिसंबर, 2012 में धोखाधड़ी का दोषी ठहराए जाने के बाद 20 साल जेल की सजा सुनाई गई थी। इसके अलावा उन पर 82 लाख डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया था। 

अपने बेटे की सजा भी माफ कर चुके बाइडेन

पिछले हफ्ते जो बाइडेन ने अपने बेटे हंटर बाइेडन की सजा भी माफ की थी। उनका बेटे हंटर पर अवैध तरीके से पिस्टल रखने के अलावा सरकारी पैसे का दुरुपयोग, टैक्स चोरी और झूठी गवाही देने जैसे आरोप लगे थे। उन्होंने कहा था- मुझे कानून पर पूरा भरोसा है। हंटर के केस में मैं सिर्फ इतना ही कहना चाहूंगा कि से सिर्फ इसलिए टारगेट किया गया, क्योंकि वो मेरा बेटा है।

ये भी देखें:

लैब से गायब हुए जानलेवा वायरस के 323 नमूने, Covid-19 से 100 गुना ज्यादा घातक

ट्रूडो पर मस्क का तीखा वार, ट्रंप ने कहा-कनाडा हमारा स्टेट, क्या है पूरा माजरा?

 

 

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

त्रिशूल लेकर तांडव और हाथी घोड़े पर संत, निरंजनी अखाड़े की हुई एंट्री #Shorts
LIVE🔴: Delhi में PM Modi के भाषण पर Arvind Kejriwal का तीखा प्रहार | Arvind Kejriwal
टिकट खरीद बच्चों के साथ किया सफर, PM Modi ने ऐसे किया 'नमो भारत कॉरिडोर' का उद्घाटन
महाकुंभ 2025 में बच्ची का अजब-गजब करतब । Prayagraj Mahakumbh 2025
Inside Video: महाकुंभ में त्रिवेणी संगम होटल एंड रिसॉर्ट्स है परफेक्ट चॉइस #Shorts