अमेरिका ने जारी की रॉबर्ट एफ कैनेडी हत्याकांड की 10,000 पन्नों की फाइलें

Published : Apr 18, 2025, 10:09 PM ISTUpdated : Apr 18, 2025, 10:41 PM IST
Robert F Kennedy

सार

रॉबर्ट एफ कैनेडी की हत्या से जुड़ी 10,000 पन्नों की फाइलें सार्वजनिक। तुलसी गबार्ड ने बताया कि यह सच्चाई सामने लाने की दिशा में बड़ा कदम है।

Robert F Kennedy: अमेरिका ने बड़ा खुलासा किया है। शुक्रवार को सीनेटर रॉबर्ट एफ कैनेडी की हत्या की फाइलें सार्वजनिक कर दी गई हैं। नेशनल इंटेलिजेंस की निदेशक तुलसी गबार्ड ने घोषणा किया कि 10 हजार पन्नों की फाइलें जारी की गईं हैं। 1968 की हत्या की साजिश से जुड़े डेटा को नेशनल आर्काइव्स ने प्रकाशित किया है। यह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा कार्यकारी आदेश 14176 पर साइन किए जाने के बाद हुआ है।

तुलसी गब्बार्ड ने कहा कि RFK फाइलों के जारी होने से सच्चाई सामने आएगी। इसका लंबे समय से इंतजार था। रॉबर्ट एफ कैनेडी की हत्या हुए करीब 60 साल हो गए। अब अमेरिका के लोगों को पता चलेगा कि यह क्यों हुआ। अमेरिकी राष्ट्रीय अभिलेखागार एवं अभिलेख प्रशासन ने इन पृष्ठों वाली लगभग 229 फाइलें अपनी वेबसाइट पर पोस्ट की हैं।

तुलसी गब्बार्ड बोली- आज है बड़ा दिन

The Daily Wire की रिपोर्ट के अनुसार तुलसी गब्बार्ड ने कहा, “आज एक बड़ा दिन है। यह पहली बार है जब देश सीनेटर रॉबर्ट एफ कैनेडी की हत्या से जुड़े दस्तावेजों को देख पाएगा। इन्हें नेशनल आर्काइव्स रिकॉर्ड एजेंसी में रखा गया है। इन्हें पहले कभी स्कैन नहीं किया गया। पहले कभी जनता द्वारा समीक्षा नहीं की गई।”

गब्बार्ड ने कहा, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व को धन्यवाद। उन्होंने कार्यकारी आदेश जारी कर अधिकतम पारदर्शिता अनिवार्य किया है। हमारे पास 100 से अधिक लोग हैं जो 24 घंटे काम कर रहे हैं। वे पेज बाई पेज जा रहे हैं, इन्हें स्कैन कर रहे हैं। इन समीक्षाओं को पढ़कर यह सब हमें आज इस स्थिति तक ले आया है, जहां 10,000 पेज जो यहां रखे गए थे ऑनलाइन उपलब्ध होने जा रहे हैं।"

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

US में 80000 वीजा कैंसल होने के बीच जानें दुनिया में कितने तरह के VISAS होते हैं?
ईगोबाज ट्रंप के सामने नहीं झुक रहा भारत, US राष्ट्रपति ने दी और टैरिफ लगाने की धमकी-क्या नुकसान होगा?