सीरिया के आसमान में रूसी लड़ाकू विमानों ने अमेरिकी ड्रोनों को किया परेशान, देखें US एयरफोर्स द्वारा जारी वीडियो

सीरिया के आसमान में तीन अमेरिकी ड्रोनों को रूस के तीन SU-35 लड़ाकू विमानों ने परेशान किया। इन लड़ाकू विमानों ने ड्रोन के पास जाकर खतरनाक करतब किए। अमेरिकी वायुसेना ने घटना का वीडियो शेयर किया है।

 

Vivek Kumar | Published : Jul 6, 2023 5:52 AM IST / Updated: Jul 06 2023, 11:28 AM IST

वाशिंगटन। सीरिया के आसमान में बुधवार को रूसी लड़ाकू विमानों ने अमेरिकी ड्रोनों को परेशान किया। अमेरिकी एयरफोर्स के MQ-9 रीपर ड्रोन उड़ान भर रहे थे। उसी समय रूसी लड़ाकू विमान SU-35 ड्रोनों के बेहद करीब पहुंच गए। अमेरिकी वायु सेना ने आरोप लगाया है कि रूसी लड़ाकू विमानों ने अमेरिकी ड्रोनों के पास आकर बेहद खतरनाक तरीके से उड़ान भरी।

अमेरिकी वायु सेना ने घटना का वीडियो शेयर किया है। यूएस एयर फोर्स सेंट्रल द्वारा जारी किए गए वीडियो में दिख रहा है कि रूसी SU-35 लड़ाकू विमान रीपर ड्रोन के करीब उड़ रहा है। अमेरिकी एयरफोर्स ने कहा कि रूसी लड़ाकू विमानों ने हमारे ड्रोन को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। एक Su-35 लड़ाकू विमान ड्रोन के सामने पहुंच गया। उसने आफ्टरबर्नर का इस्तेमाल करते हुए तेजी से अपनी स्पीड बढ़ाई और ड्रोन के लिए एयर प्रेशर बदला। रूसी लड़ाकू विमानों ने अमेरिकी ड्रोनों के रास्ते में कई पैराशूट फ्लेयर्स छोड़े। ये फ्लेयर्स पैराशूट के साथ नीचे उतरते हैं।

 

 

इस्लामिक स्टेट समूह के खिलाफ मिशन पर थे अमेरिकी ड्रोन

अमेरिकी वायु सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एलेक्स ग्रिनकेविच ने कहा कि तीन अमेरिकी ड्रोन इस्लामिक स्टेट समूह के खिलाफ मिशन के लिए स्थानीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे सीरिया के ऊपर उड़ान भर रहे थे। इसी दौरान तीन रूसी विमानों ने उन्हें परेशान किया।

सीरिया में आईएसआईएस के खिलाफ कार्रवाई कर रहा अमेरिका

ग्रिनकेविच ने कहा कि रूसी विमान सीरिया में अमेरिकी विमानों के साथ असुरक्षित और गैर-पेशेवर तरीके से व्यवहार कर रहे हैं। इस तरह की कार्रवाइयों से अमेरिकी और रूसी बलों की सुरक्षा को खतरा है। हम रूसी सेना से सीरिया में इस लापरवाह व्यवहार को रोकने और एक पेशेवर वायु सेना की तरह व्यवहार करने का आग्रह करते हैं ताकि हम आईएसआईएस की स्थायी हार पर अपना ध्यान फिर से केंद्रित कर सकें। बता दें कि अमेरिका सीरिया में इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। अमेरिकी सेना कुर्द नेतृत्व वाली सीरियाई डेमोक्रेटिक फोर्स का साथ दे रही है। यहां करीब 900 अमेरिकी सैनिकों की तैनाती की गई है।

Share this article
click me!